ADVERTISEMENT
Asia Cup 2025: टीम इंडिया के पूर्व मुख्य चयनकर्ता कृष्णमाचारी श्रीकांत ने शुभमन गिल को एशिया कप टीम में शामिल करने की अचानक हुई मांग की आलोचना की है. 25 साल के शुभमन गिल भारत के लिए पिछला टी20 मैच जुलाई 2024 में श्रीलंका के खिलाफ खेले थे, जिसके बाद चयनकर्ताओं ने उन्हें वनडे और टेस्ट मैचों की ओर मोड़ दिया.उन्होंने हाल में टेस्ट टीम की कप्तानी संभाली है और कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम मैनेजमेंट उन्हें वनडे टीम में भी नेतृत्व की भूमिका सौंपने पर विचार कर रहा है.
Asia Cup 2025: 'शुभमन गिल को कम मत समझो, वह...', एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया के सेलेक्शन से पहले दिग्गज भारतीय का बड़ा बयान
इस बीच शुभमन गिल को एशिया कप टीम में बतौर ओपनर शामिल करने की चर्चा होने लगी है. हालांकि बीसीसीआई के पूर्व मुख्य चयनकर्ता श्रीकांत ने गिल को अचानक टीम में वापस बुलाने की बात को खारिज कर दिया और कहा कि वह 2024 में टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा भी नहीं थे. श्रीकांत ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा-
अगर शुभमन गिल कप्तान होते (टी20I में) तो वह अपने आप ही प्लेइंग इलेवन में आ जाते. तब साई सुदर्शन, यशस्वी जायसवाल या वैभव सूर्यवंशी नहीं होते. गिल सीधे ओपनिंग करते, लेकिन गिल टी20 विश्व कप का हिस्सा नहीं थे. वह अचानक कहां से आ गए?
टीम में निरंतरता
इस बीच आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस में शामिल होने के बाद से गिल ने अपने टी20 खेल को और निखारा है, जहां वे उनकी बल्लेबाजी क्रम की रीढ़ बन गए हैं. उन्होंने गुजरात के खिताब जीतने वाले अभियान में अहम भूमिका निभाई और इसके बाद 2023 के शानदार सीजन में 17 पारियों में 890 रन बनाकर ऑरेंज कैप हासिल किया. शुभमन ने 21 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 139.27 के स्ट्राइक रेट से 578 रन बनाए हैं. वह तीनों इंटरनेशनल फॉर्मेट में शतक लगाने वाले चुनिंदा भारतीय बल्लेबाजों में भी शामिल हैं.
हालांकि श्रीकांत टीम में निरंतरता की मांग करते हैं और इस बात पर जोर दिया कि गिल इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ टी20I सीरीज में भी नहीं खेले थे. श्रीकांत ने आगे कहा-
वह इंग्लैंड के खिलाफ टी20I टीम में भी नहीं थे. हां वह हाल में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन हम इस तरह से चयन संबंधी फैसले नहीं ले सकते.
अंबाती रायडू का सूर्यकुमार यादव के टी20 वर्ल्ड कप 2024 फाइनल में लिए कैच पर सनसनीखेज़ खुलासा, बोले- बाउंड्री की रस्सी पीछे की गई थी
ADVERTISEMENT