गौतम गंभीर जुलाई 2024 में भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच बने थे. उनके कार्यकाल को एक साल से ऊपर समय हो चुका है. गौतम गंभीर के रहते एक साल में टीम इंडिया का प्रदर्शन मिलाजुला रहा है. सफेद गेंद क्रिकेट में भारत की तूती बोल रही है लेकिन टेस्ट क्रिकेट में हालत खराब रहा है. लेकिन गंभीर इसको लेकर ज्यादा चिंतित नहीं है. उनका कहना है कि वह अपना काम ईमानदारी से करने पर ध्यान देते हैं. गौतम गंभीर ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद ऐसी प्रतिक्रिया दी. टीम इंडिया ने जोरदार खेल दिखाते हुए ग्रुप ए के मुकाबले में पड़ोसी टीम को सात विकेट से करारी शिकस्त दी.
ADVERTISEMENT
गंभीर ने मैच के बाद सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क से अपने कार्यकाल के बारे में बात की. उन्होंने इस दौरान आलोचकों को आड़े हाथों लिया. भारतीय हेड कोच ने कहा, मेरे अच्छे दिन भी रहे हैं, मेरे बुरे दिन भी रहे हैं. कोचिंग में यह सब होता है. सबसे जरूरी बात यह है कि आप ड्रेसिंग रूम में ईमानदारी से काम करें, ईमानदार लोगों को लाएं, यह सबसे जरूरी है. आप दो अलग-अलग चीजों की तुलना नहीं कर सकते हैं. कुछ लोगों को शायद साफ-साफ बदलाव नहीं दिखता. लेकिन हमने खिलाड़ियों का समर्थन किया. सपोर्ट स्टाफ उनकी मदद कर रहा है और हम आगे भी नतीजे हासिल करते रहेंगे.
गंभीर की कोचिंग में भारत ने जीती चैंपियंस ट्रॉफी
गंभीर के हेड कोच बनने के बाद भारत ने साल 2025 की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में आईसीसी ट्रॉफी जीती. अब उसके सामने अगले साल की शुरुआत में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी बरकरार रखने की चुनौती होगी. अभी तक किसी टीम ने तीन बार यह खिताब नहीं जीता है और लगातार दो बार भी कोई विजेता नहीं बना है. भारत के पास घर पर यह कमाल करने का मौका है.
गंभीर के रहते भारतीय टीम टेस्ट में जूझती दिखी है. उसे घर पर न्यूजीलैंड से 3-0 से हार मिली थी. फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3-1 से शिकस्त झेलनी पड़ी. हालांकि कुछ महीनों पहले इंग्लैंड में उसने नए खिलाड़ियों के साथ पांच मैच की सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराया था.
ADVERTISEMENT