Handshake Controversy: भारत- पाकिस्तान मुकाबले से ठीक 4 मिनट पहले एंडी पायक्रॉफ्ट को दिया गया मैसेज, हैंडशेक ड्रामे में बड़ा ट्विस्ट

एंडी पायक्रॉफ्ट और नो हैंडशेक विवाद में अब पता चला है कि एसीसी के वेन्यू मैनेजर ने टॉस से ठीक 4 मिनट पहले मैच रेफरी को ये जानकारी दी थी कि दोनों कप्तान एक दूसरे संग हाथ नहीं मिलाएंगे. ये आदेश भारत सरकार की ओर से आ चुका था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

भारत- पाकिस्तान और एंडी पायक्रॉफ्ट

Story Highlights:

पायक्रॉफ्ट को 4 मिनट पहले दी गई थी जानकारी

पायक्रॉफ्ट के पास आईसीसी को जानकारी देने का समय नहीं था

भारत- पाकिस्तान मुकाबले में बड़ा ट्विस्ट आया है. मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को दोनों देशों के बीच मुकाबले से ठीक 4 मिनट पहले ये आदेश दिया गया था कि दोनों कप्तान एक दूसरे संग हाथ नहीं मिलाएंगे. इस नो हैंडशेक विवाद में जो अहम नाम हैं वो एंडी पायक्रॉफ्ट ही हैं और पीसीबी लगातार उनपर हमला बोल रहा है. पीसीबी का तो यहां तक आरोप है कि एंडी भारत का साथ दे रहे हैं. 14 सितंबर के मुकाबले में दोनों ही कप्तानों ने एक दूसरे संग हाथ नहीं मिलाया था. वहीं मैच के बाद भी भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया और सभी दरवाजा बंद कर ड्रेसिंग रूम में चले गए.

कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को कैसे फंसाया था अपने जाल में, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बता दिया सीक्रेट

पायक्रॉफ्ट नहीं हैं दोषी

बता दें कि टॉस से सिर्फ 4 मिनट पहले ही पायक्रॉफ्ट को ये जानकारी मिली थी जिसमें उन्हें दोनों कप्तानों को एक दूसरे संग हाथ न मिलाने के लिए कहा गया था. ये आदेश एसीसी वेन्यू मैनेजर ने दिया था और ऐसा बीसीसीआई के कहने पर हुआ था. भारत सरकार ने पहले ही ये आदेश दे दिया था कि सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा मैच में एक दूसरे संग हाथ नहीं मिलाएंगे.

पायक्रॉफ्ट ने नहीं मानी अपनी गलती

इसके बाद पीसीबी ऑफिशियल्स ने पायक्रॉफ्ट को इसका जिम्मेदार ठहाराया था और कहा था कि उन्हें आईसीसी को इसकी जानकारी देनी चाहिए थी. पायक्रॉफ्ट ने इसके जवाब में कहा कि उनके पास बिल्कुल भी समय नहीं था कि वो इसकी जानकारी आईसीसी को दें.

टॉस से कुछ पल पहले, पायक्रॉफ्ट ने सलमान अली आगा को स्थिति के बारे में बताया, क्योंकि उन्हें लगा कि अगर आगा सूर्यकुमार से हाथ मिलाने जाते और सूर्यकुमार मना कर देते, तो यह एक शर्मनाक स्थिति हो सकती थी. आईसीसी ने पायक्रॉफ्ट के इस फैसले को किसी भी तरह से आचार संहिता का उल्लंघन नहीं माना.

बता दें कि इसके बाद बुधवार को मामला तब गरमाया जब पाकिस्तान और यूएई के बीच जरूरी जीत वाले मैच से पहले पाकिस्तान ने खेलने से मना कर दिया. पीसीबी ने धमकी दी थी कि अगर मैच के लिए नियुक्त रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को हटाया नहीं गया, तो वे टूर्नामेंट से हट जाएंगे. आखिरकार, पायक्रॉफ्ट और पाकिस्तान टीम के अधिकारियों के बीच जल्दबाजी में आयोजित एक बैठक के बाद, एक घंटे की देरी से मैच शुरू हुआ.

पीसीबी ने अपने बयान में दावा किया कि पायक्रॉफ्ट ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के मैनेजर और कप्तान से "माफी मांगी". लेकिन, इस मामले से जुड़े सूत्रों का कहना है कि यह माफी नहीं थी. हालांकि अब आईसीसी ने पीसीबी को पायक्रॉफ्ट के इस वीडियो रिलीज करने को लेकर नोटिस जारी कर दी है.

'इंग्लैंड के खिलाफ मैं 4 मैच खेल सकता था', कुलदीप यादव का बड़ा खुलासा, गौतम गंभीर का नाम लेकर बोले- मेरे और उनके बीच...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share