हार्दिक पंड्या ने रचा इतिहास, गेंदबाजी में बना डाला बड़ा रिकॉर्ड, पाकिस्तानी बैटर को डक पर आउट कर ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय

हार्दिक पंड्या ने पहली गेंद पर साइम अयूब का विकेट लेकर कमाल कर दिया. वो अब टी20 मैच में अर्शदीप सिंह के बाद ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विकेट लेने के बाद जश्न मनाते हार्दिक पंड्या और शुभमन गिल

Story Highlights:

हार्दिक पंड्या ने कमाल कर दिया है

पंड्या ने पहली गेंद पर विकेट लिया

एशिया कप 2025 के भारत-पाकिस्तान मैच में हार्दिक पंड्या ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत की ओर से गेंदबाजी की शुरुआत की और पहली ही गेंद पर विकेट ले लिया. उन्होंने साइम अयूब को आउट किया, जो जसप्रीत बुमराह के हाथों कैच हो गए और बिना रन बनाए पवेलियन लौटे. हार्दिक से पहले केवल अर्शदीप सिंह ने भारत के लिए टी20 इंटरनेशनल मैच की पहली सही गेंद पर विकेट लिया था. अर्शदीप ने यह कारनामा 2024 टी20 वर्ल्ड कप में न्यूयॉर्क में भारत-अमेरिका मैच के दौरान किया था.

IND vs AUS: वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दिन में तारे दिखाए, पहले वनडे में 8 विकेट से धोया, 281 बनाकर भी बुरी तरह हारी टीम इंडिया

भारत के गेंदबाज जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल की पहली सही गेंद पर विकेट लिया:

- अर्शदीप सिंह बनाम अमेरिका, न्यूयॉर्क 2024 (शायान जहांगीर)

- हार्दिक पंड्या बनाम पाकिस्तान, दुबई 2025 (साइम अयूब)

साइम की बात करें तो वो पिछले मैच में भी वो बिना रन बनाए आउट हो गए थे. उस मैच में भी वे पहली गेंद पर ही आउट हुए थे. साइम का विकेट लेने के बाद, हार्दिक ने मैच के दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर मोहम्मद हारिस का कैच पकड़ा. ये विकेट बुमराह की गेंद पर था. हारिस ने पिछले मैच में ओमान के खिलाफ अर्धशतक बनाया था, लेकिन इस बार बुमराह के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में असफल रहे. भारत-पाकिस्तान मैच के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर बुमराह ने फखर जमा को विकेट के सामने फंसाया, लेकिन फखर ने डीआरएस लिया और वे बच गए.

भारत और पाकिस्तान दोनों ने इस मैच के लिए अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया. भारत की ओर से बुमराह एकमात्र तेज गेंदबाज हैं, जबकि कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती दो स्पेशलिस्ट स्पिनर हैं. हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल तीन ऑलराउंडर हैं. पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह आफरीदी एकमात्र तेज गेंदबाज हैं, जबकि फहीम अशरफ और मोहम्मद नवाज दो ऑलराउंडर हैं. स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी अबरार अहमद और सूफियान मुकीम पर है.

गौतम गंभीर ने जोशीली स्पीच देकर भारतीय खिलाड़ियों की एनर्जी की दोगुनी, पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले हेड कोच का धांसू वीडियो वायरल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share