एशिया कप फाइनल मिस करने के बाद हार्दिक पंड्या का पहला रिएक्शन आया सामने, बोले- ये मैच...

हार्दिक पंड्या ने फाइनल मिस किया और उनकी जगह रिंकू और दुबे आए. दोनों ने टीम को जीत दिला दी. ऐसे में हार्दिक ने कहा कि फाइनल न खेल पाने का उन्हें बेहद ज्यादा दुख है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

एशिया कप फाइनल के दौरान हार्दिक पंड्या

Story Highlights:

हार्दिक ने कहा कि फाइनल न खेल पाने का मुझे दुख है

हार्दिक ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता गेंदबाजी है

भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ नहीं खेल पाए. श्रीलंका के खिलाफ सुपर फोर मैच में उन्हें चोट लगी थी, जिसके कारण वे केवल एक ओवर ही गेंदबाजी कर पाए थे. इस चोट ने भारतीय टीम को प्लेइंग इलेवन चुनने में अंत में कंफ्यूज कर दिया.

तिलक वर्मा ने स्लेजिंग करने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ियों को ऐसे दिया जवाब

टीम में बदलाव, रिंकू और दूबे की वापसी

हार्दिक की जगह रिंकू सिंह को बल्लेबाजी को मजबूती देने के लिए शामिल किया गया. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और शिवम दूबे को अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा की जगह टीम में लाया गया. भारत ने 147 रनों का पीछा करते हुए रोमांचक फाइनल में पाकिस्तान को हरा दिया. तिलक वर्मा ने शानदार पारी खेली, जबकि शिवम दुबे ने भी बल्ले से अहम योगदान दिया.

दुबे ने संभाली गेंदबाजी की जिम्मेदारी

शिवम दुबे ने हार्दिक की गैरमौजूदगी में गेंदबाजी की शुरुआत की और मैच का पहला ओवर फेंका. उनकी इस भूमिका ने टीम को मजबूती दी.

हार्दिक का बयान- "न खेल पाने का दुख, लेकिन टीम की जीत से खुशी"

हार्दिक ने फाइनल न खेल पाने पर दुख जताया, लेकिन टीम के प्रदर्शन की तारीफ की. बीसीसीआई के एक वीडियो में उन्होंने कहा, "फाइनल न खेल पाना मेरे लिए बहुत निराशाजनक था, लेकिन जिस तरह लड़कों ने खेल दिखाया, वो कमाल का था. उन्होंने बहुत हिम्मत दिखाई."उन्होंने आगे कहा, "ऐसे मैच भविष्य में हमें और मजबूत करेंगे. टी20 क्रिकेट में दबदबा बनाना, बिना डर के खेलना और सीखना जरूरी है. हमारी टीम ये कर रही है."

अभिषेक शर्मा की तारीफ

हार्दिक ने सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा, "अभिषेक ने शानदार खेल दिखाया. उनकी निडर बल्लेबाजी ने पावरप्ले में ही आधी जीत दिला दी."

हार्दिक का ऑलराउंडर रोल

हार्दिक ने टूर्नामेंट में गेंदबाजी में अहम भूमिका निभाई और कई बार पहला ओवर फेंका. उन्होंने कहा, "मुझे कोई भी भूमिका मिले, मैं उसका आनंद लेता हूं. इस बार मुझे नई गेंद दी गई, जो मुझे बहुत पसंद आई. बल्लेबाजी में भी मैं हमेशा टीम के लिए तैयार हूं."उन्होंने गेंदबाजी को अपनी पहली प्राथमिकता बताया. "मैं खुद को एक तेज गेंदबाज मानता हूं और इसमें मुझे गर्व है. इसके लिए बहुत मेहनत और अनुशासन चाहिए, जो मुझे बहुत पसंद है.''

एशिया कप जीतने के बाद भारतीय खिलाड़ियों को आराम नहीं, टीम सीधे पहुंचेगी अहमदाबाद

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share