हार्दिक पंड्या को एशिया कप 2025 फाइनल से पहले कौनसी चोट लगी थी, कब तक रहेंगे खेल से बाहर, नहीं जाएंगे ऑस्ट्रेलिया?

हार्दिक पंड्या को एशिया कप 2025 में श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 के मुकाबले के दौरान चोट लगी थी. उस मुकाबले में वह एक ही ओवर फेंक सके और पाकिस्तान के साथ फाइनल से बाहर हो गए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

hardik pandya

Story Highlights:

हार्दिक पंड्या को क्वाड्रीशेप्स इंजरी होने की जानकारी सामने आई है.

हार्दिक पंड्या की जगह फाइनल में रिंकू सिंह भारत की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बने.

हार्दिक पंड्या एशिया कप 2025 फाइनल में नहीं खेले. उन्हें श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 के आखिरी मैच के दौरान चोट लगी थी. इसके बाद हार्दिक पंड्या पाकिस्तान के खिलाफ खिताबी मैच से बाहर हो गए. उनकी जगह रिंकू सिंह को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. हार्दिक की चोट की जानकारी टीम इंडिया ने छुपाकर रखी और टॉस के वक्त जब सूर्यकुमार यादव आए तब ही सूचना सामने आई. लेकिन भारतीय ऑलराउंडर को कौनसी चोट लगी थी, वह कब तक खेल से दूर रहेंगे और क्या अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा बनेंगे?

भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी से क्यों नहीं ली एशिया कप ट्रॉफी, फाइनल से पहले की इस हरकत ने सूर्या सेना को दिलाया गुस्सा

 

हार्दिक पंड्या को कौनसी चोट लगी है

 

भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने हार्दिक की चोट के बारे में ज्यादा नहीं बताया. बस कहा कि वह फाइनल नहीं खेल रहे. लेकिन भारत के पूर्व हेड कोच और अभी कमेंट्री कर रहे रवि शास्त्र ने हार्दिक की चोट पर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि वह क्वाड्रीशेप्स चोट से जूझ रहे हैं. क्वाड्रीशेप्स यानी जांघों की सामने की मांसपेशियां. शास्त्री ने कमेंट्री के दौरान हार्दिक की चोट पर डिटेल दी.

हार्दिक पंड्या को चोट कब लगी

 

भारतीय ऑलराउंडर को श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले के दौरान चोट लगी. हार्दिक ने तब पारी का पहला ओवर फेंका था. इसमें कुसल मेंडिस का विकेट लिया लेकिन दोबारा बॉलिंग के लिए नहीं आए. शुरू में पता नहीं चला कि ऐसा क्यों हुआ. तब लगा कि क्रैंप्स की वजह से वह मैदान से बाहर गए. इसके बाद पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में भी हार्दिक की चोट पर जानकारी नहीं दी गई. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले ही हार्दिक की चोट का खुलासा हुआ.

हार्दिक चोट की वजह से कब तक रहेंगे खेल से दूर

 

भारतीय क्रिकेट बोर्ड और टीम मैनेजमेंट की तरफ से अभी यह नहीं बताया गया कि हार्दिक पंड्या की चोट कितनी गंभीर है. उनकी चोट की गंभीरता के हिसाब से ही पता चल सकेगा कि वह कब तक ठीक हो पाएंगे. भारतीय टीम और फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी चोट गंभीर न हो. भारत को चार महीने बाद टी20 वर्ल्ड कप खेलना है. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के साथ उसकी टी20 सीरीज भी है.

क्या ऑस्ट्रेलिया दौरे पर जाएंगे हार्दिक पंड्या

 

भारतीय टीम की अगली व्हाइट बॉल सीरीज ऑस्ट्रेलिया के साथ अक्टूबर-नवंबर में होनी है. यह सीरीज 19 सितंबर से शुरू होगी जिसमें तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले जाने हैं. हार्दिक पंड्या इसमें खेलने के दावेदार हैं. अगर वह समय पर फिट नहीं हो पाते हैं तब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं जा सकेंगे. अभी इस मामले में बीसीसीआई मेडिकल टीम के जवाब का इंतजार है.

एशिया कप की ट्रॉफी साथ ले जाकर बुरा फंसे मोहसिन नकवी, ICC की परंपरा और नियम की उड़ाई धज्जियां, जानें क्या है मामला?

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share