एशिया कप 2025 फाइनल से ठीक पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल से बाहर हो चुके हैं. पंड्या चोटिल हैं. भारत को फाइनल में इस धांसू खिलाड़ी की कमी खेलेगी. हार्दिक पंड्या को रिंकू सिंह ने रिप्लेस किया है.
ADVERTISEMENT
BCCI अधिकारी क्यों एशिया कप 2025 फाइनल देखने दुबई नहीं जाएंगे?
भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का फाइनल दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. भारत ने अपने पिछले दोनों मैच पाकिस्तान के खिलाफ जीते हुए हैं. ऐसे में तीसरा मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम है क्योंकि यहां जिस टीम ने बाजी मारी वो सीधे खिताब अपने नाम करेगी.
मोर्ने मॉर्केल ने दी थी अपडेट
टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मोर्ने मॉर्केल ने हार्दिक पंड्या की चोट पर अहम अपडेट दी थी और कहा था कि उन्हें क्रैम्प्स हुए थे. वो काफी संघर्ष कर रहे थे. ऐसे में उन्हें काफी समय दिया गया लेकिन इसके बावजूद वो पूरी तरह फिट नहीं हो पाए. इस दौरान कहा जा रहा था कि टीम इंडिया एक एक्स्ट्रा गेंदबाजी खिलाएगी लेकिन ऐसा नहीं हो पाया और रिंकू सिंह को अब बैटर के तौर पर टीम में शामिल किया गया है.
इतिहास रचने से चूके
बता दें कि अगर हार्दिक पंड्या एशिया कप का फाइनल खेलते तो वो इतिहास बना सकते थे. फिलहाल टी20 इंटरनेशनल में शाकिब अल हसन के नाम ही 1500 से ज्यादा रन और 100 से ज्यादा विकेट हैं. इसके बाद ये अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी का नाम आता है. ऐसे में हार्दिक पंड्या को तीसरा खिलाड़ी बनने के लिए 2 और विकेट चाहिए थे क्योंकि टी20 में उनके नाम 1860 रन और 98 विकेट हैं. लेकिन अब ये रिकॉर्ड पूरा नहीं हो पाएगा.
कौन हैं अमिता शर्मा जिन्हें BCCI ने दिया वीमेंस सेलेक्शन पैनल चेयरमैन का पद
ADVERTISEMENT