आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ एशिया कप में संयुक्त अरब अमीरात के साथ हुए मैच से पहले नियम तोड़ने के लिए कार्रवाई की है. पाकिस्तान ने मैच में देरी की और कई नियमों का उल्लंघन किया. आईसीसी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को एक ईमेल भेजा है, जिसमें कहा गया है कि टीम ने गलत व्यवहार किया और खिलाड़ियों व मैच अधिकारियों के नियमों को कई बार तोड़ा. यह ईमेल बुधवार को हुए मैच से पहले भेजा गया था. एक सूत्र ने बताया कि आईसीसी के सीईओ संजॉय गुप्ता ने पीसीबी को पत्र लिखकर कहा कि बोर्ड ने टूर्नामेंट के नियमों को बार-बार तोड़ा. सूत्र ने यह भी बताया कि पाकिस्तान ने अपने मीडिया मैनेजर नईम गिलानी को टॉस से पहले हुई बैठक को रिकॉर्ड करने की इजाजत दी, जो नियमों के खिलाफ था.
ADVERTISEMENT
कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के बल्लेबाजों को कैसे फंसाया था अपने जाल में, प्रेस कॉन्फ्रेंस में बता दिया सीक्रेट
PCB के वीडियो रिलीज करने पर हुआ बवाल
आईसीसी ने साफ कहा था कि मीडिया मैनेजर को ऐसी बैठकों में शामिल होने की अनुमति नहीं है. फिर भी, पीसीबी ने अपने मीडिया मैनेजर को बैठक में शामिल करने की जिद की और बातचीत को बिना आवाज के रिकॉर्ड करने की मांग की, जो नियमों का एक और उल्लंघन था. आईसीसी के भ्रष्टाचार रोकने वाले प्रबंधक ने मीडिया मैनेजर को मोबाइल फोन के साथ बैठक में आने से रोक दिया, क्योंकि पीएमओए क्षेत्र में मोबाइल फोन पर सख्त नियम हैं. इसके बावजूद, पीसीबी ने धमकी दी कि अगर उनके मीडिया मैनेजर को बैठक में शामिल नहीं होने दिया गया, तो वे मैच से हट जाएंगे.
आईसीसी ने खेल और टूर्नामेंट के हित में पीसीबी की मांग मान ली, लेकिन इससे नियम टूटे. साथ ही, पीसीबी ने यह नहीं बताया कि वे इस रिकॉर्डिंग का क्या करेंगे. इसके अलावा, आईसीसी ने पीसीबी की उस खबर पर भी नाराजगी जताई, जिसमें कहा गया था कि मैच रैफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने माफी मांगी. असल में, उन्होंने केवल गलत कम्युनिकेशन पर अफसोस जताया था. अब आईसीसी इस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही कार्रवाई का फैसला ले सकती है.
'इंग्लैंड के खिलाफ मैं 4 मैच खेल सकता था', कुलदीप यादव का बड़ा खुलासा, गौतम गंभीर का नाम लेकर बोले- मेरे और उनके बीच...
ADVERTISEMENT