IND vs BAN : टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच अब सुपर 4 स्टेज का मुकाबला 24 सितंबर को खेला जाना है. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी जमकर तैयारी में जुटे हुए हैं तो टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन(Team India Playing XI) को लेकर भी चर्चाओं का दौर जारी है. भारत अभी तक सिर्फ एक तेज गेंदबाज के साथ मैदान में उतर रहा है तो अर्शदीप सिंह को बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिलेगा या नहीं. टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन के साथ ये भी जान लेते हैं.
ADVERTISEMENT
तीन स्पिनर के साथ उतरेगी टीम
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने युएई की स्पिन फ्रेंडली पिचों पर सिर्फ एक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया. जबकि स्पिनर अक्षर पटेल, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती को टीम में रखा. इसके अलावा हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे खेलते आ रहे हैं. सिर्फ ओमान के खिलाफ भारत ने दो तेज गेंदबाज हर्षित राणा और अर्शदीप को मौका दिया था.
अर्शदीप रहेंगे बाहर
अब सुपर 4 स्टेज में पाकिस्तान को हराने वाली टीम इंडिया बांग्लादेश का सामान करेगी तो इसमें भी कोई बदलाव नहीं होने वाला है. सूर्यकुमार यादव विनिंग कॉम्बिनेशन नहीं छेड़ना चाहेंगे और अर्शदीप सिंह को इस मैच से भी बाहर बैठना पड़ सकता है. जिसके चलते टीम इंडिया अब बांग्लादेश पर जीत दर्ज करके फाइनल में अपना स्थान पक्का करना चाहेगी.
टीम इंडिया की बांग्लादेश के खिलाफ संभावित Playing XI :- शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.
ये भी पढ़ें :-
Ashes 2025-26: इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के लिए इन 16 मजबूत खिलाड़ियों को चुना, चोट के बावजूद स्टोक्स को मिली कमान, उप- कप्तानी से हटाए गए पोप
बड़ी खबर: श्रेयस अय्यर ने BCCI को लिखा पत्र, रेड बॉल क्रिकेट से चाहते हैं ब्रेक, बोर्ड से कहा- अब मैं और...
ADVERTISEMENT