IND vs PAK, Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 के महामुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान पर अपने दबदबे को बनाये रखा और सात विकेट से आसानी से हराया. भारत के सामने पाकिस्तान की टीम जैसे तैसे 127 रन बना ही सके थी. इसके जवाब में भारत के लिए अभिषेक शर्मा (31) और बाद में सूर्यकुमार यादव(47 रन नाबाद) ने पाकिस्तानी गेंदबाजी की कमर तोड़ते हुए भारत को 15.5 ओवर में ही जीत दिलाई. टीम इंडिया के लिए पिछले मैच में चार विकेट लेने वाले कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन विकेट लेकर जीत की नींव रखी. जिससे टीम इंडिया ने यूएई और पाकिस्तान पर जीत के साथ एशिया कप के सुपर-4 स्टेज में जगह बना ली है. अब भारत का ओमान से सामना 19 सितंबर को होगा.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान की शुरुआत रही खराब
दुबई के मैदान में टॉस के समय सूर्यकुमार यादव ने हाथ नहीं मिलाया तो उसके बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. लेकिन इसके जवाब में हार्दिक पंड्या ने मैदान में आते ही पहली गेंद पर साइम अयूब को गोल्डन डक पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद मोहम्मद हारिस (3) को बुमराह ने फंसाया. फखर जमां ने साहिबजादा फरहान के साथ पैर टिकाये तो अक्षर पटेल ने फिर 45 रन के स्कोर पर फखर को आउट करके तीसरा झटका दिया. जिससे फखर 15 गेंद में तीन चौके से 17 रन बनाकर चलते बने.
शाहीन की बैटिंग से 100 के पार पहुंचा पाकिस्तान
45 पर तीन विकेट खोने वाल पाकिस्तान के लिए फिर बल्लेबाज पवेलियन से आते-जाते नजर आए और इसका आलम ये रहा कि 97 रन के टोटल तक आठ विकेट गिर चुके थे. जिसमें ओपनर फरहान ने 44 गेंद में एक चौके और तीन छक्के से 40 रन बनाये. जबकि अंत में शाहीन अफरीदी ने ताबड़तोड़ छक्के बरसाते हुए 16 गेंद में चार छक्के से 33 रन बनाए. जिससे पाकिस्तान की टीम ने नौ विकेट पर 127 रन बनाए. भारत के लिए गेंदबाजी में सबसे अधिक तीन विकेट कुलदीप यादव ने झटके.
अभिषेक और सूर्यकुमार के तूफ़ान में उड़ा पाकिस्तान
वहीं 128 रन के जवाब में भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने पहले गेंद पर चौका तो दूसरे गेंद पर शाहीन को छक्का लगाया. लेकिन दूसरे छोर से शुभमन गिल सात गेंद में 10 रन बनाकर चलते बने. जबकि बाद में अभिषेक शर्मा भी 13 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 31 रन बनाकर साइम अयूब का शिकार बने. लेकिन तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव ने फिर मोर्चा संभाला. तभी जीत के करीब तिलक वर्मा 31 गेंद में दो चौके और एक छक्के से 31 रन बनाकर चलते बने. वहीं अंत तक कप्तान सूर्यकुमार यादव नाबाद रहे और उन्होंने 37 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से 47 रन बनाए तो शिवम दुबे भी 7 गेंद में एक छक्के से 10 रन बनाकर नाबाद लौटे. जिससे टीम इंडिया ने आसानी से 15.5 ओवर में तीन विकेट पर 131 रन बनाकर सात विकेट से जीत को अपने नाम किया.
ये भी पढ़ें :-
बुमराह की गेंद पर लगाएगा छह छक्के! हार्दिक पंड्या ने गोल्डन डक पर भेजा पवेलियन, साइम अयूब पर लगा ये बड़ा दाग
हार्दिक पंड्या ने रचा इतिहास, गेंदबाजी में बना डाला बड़ा रिकॉर्ड, पाकिस्तानी बैटर को डक पर आउट कर ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय
ADVERTISEMENT