IND vs PAK : सूर्या ने छक्का लगाकर खत्म किया मैच, पाकिस्तानी खिलाड़ियों की शक्ल तक नहीं देखी, बिना हाथ मिलाए सीधा ड्रेसिंग रूम पहुंचे

IND vs PAK : भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के दौरान टॉस के समय भी सलमान अली आगा से हाथ नहीं मिलाया था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

suryakumar yadav shivam dube

Story Highlights:

भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप में सात विकेट से हराया.

सूर्यकुमार यादव ने छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई.

भारत ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को बड़े आराम से हरा दिया. दुबई में खेले गए मुकाबले में भारत को जीत के लिए 128 रन का लक्ष्य मिला था. कप्तान सूर्यकुमार यादव के नाबाद 47 रन और तिलक वर्मा व अभिषेक शर्मा के शानदार खेल से भारत ने 15.5 ओवर में जीत हासिल कर ली. सूर्या ने छक्का लगाकर मैच खत्म किया. इसके बाद वह और शिवम दुबे ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ तक नहीं मिलाया. उन्होंने मैच खत्म होते ही ग्लव्ज उतारे और भारतीय ड्रेसिंग रूम की तरफ रवाना हो गए. सूर्या और दुबे ने पीछे मुड़कर तक नहीं देखा.

हार्दिक पंड्या ने रचा इतिहास, गेंदबाजी में बना डाला बड़ा रिकॉर्ड, पाकिस्तानी बैटर को डक पर आउट कर ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय

मैच खत्म होने के बाद भारतीय टीम ड्रेसिंग रूम से नीचे ही नहीं आई. खिलाड़ी डग आउट और ड्रेसिंग रूम में ही रहे. वहीं सूर्या ने जैसे ही छक्का लगाया तो दुबे के साथ जश्न मनाया और फौरन ड्रेसिंग रूम के लिए रवाना हो गए. ऐसा कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी हाथ मिलाने के लिए लाइन में खडे़ हुए थे.

सूर्या ने खेली जबरदस्त पारी

 

सूर्या ने पाकिस्तान के खिलाफ 37 गेंद में पांच चौकों व एक छक्के से 47 रन बनाए. विजयी शॉट उन्होंने ही लगाया. दुबे ने सात गेंद में एक सिक्स से 10 रन नाबाद बनाए. इनके अलावा अभिषेक शर्मा ने भारत को तूफानी शुरुआत दी. उन्होंने 13 गेंद खेली और चार चौके व दो छक्के लगाते हुए 31 रन की तूफानी पारी खेली. तिलक वर्मा ने 31 रन बनाए और दो चौके व एक छक्का लगाया.

इससे पहले भारतीय स्पिन के आगे पाकिस्तानी बैटिंग ने घुटने टेक दिए. कुलदीप यादव ने 18 रन देकर तीन, अक्षर पटेल-जसप्रीत बुमराह ने दो-दो शिकार किए. एक-एक कामयाबी हार्दिक पंड्या व वरुण चक्रवर्ती को मिली. इससे पाकिस्तानी टीम नौ विकेट पर 127 रन ही बना सकी. 

IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव ने टॉस पर पाकिस्तानी कप्तान से नहीं मिलाया हाथ, भारतीय खिलाड़ियों को दिया ये मैसेज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share