IND vs PAK Final : भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को दुबई के मैदान में खेला जाना है. इस बड़े मुकाबले से पहले 14 सितंबर को जब पहली बार भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के बाद खिलाड़ियों के बीच हैंडशेक नहीं हुआ तो सलमान आगा बाद में पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में नहीं आए और उनकी टीम मैदान में हाथ मिलाने के लिए खड़ी रही. इस पर सलमान आगा का दर्द बाहर आया और उन्होंने बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
सलमान आगा का दर्द आया बाहर
भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ियों के बीच 'नो हैंडशेक' विवाद को लेकर सलमान आगा ने फाइनल से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
मैंने करीब 2007 से क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. मैंने आज तक ऐसा नहीं देखा कि क्रिकेट में दो टीमों के बीच हैंडशेक नहीं हुआ. मेरे अब्बू भी क्रिकेट के बहुत बड़े फैन हैं और उनसे मैं काफी सुनता रहता था. 20 साल पीछे भी चले जाएं तो उन्होंने भी कभी ऐसी चीज नहीं बताई कि दो टीमों के बीच हैंडशेक नहीं हुआ. मैंने यही सुना है कि आज तक जितने भी मैच हुए हैं, उसमें हैंडशेक जरूर हुए हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच अब फाइनल
भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को ग्रुप स्टेज का पहला मुकाबला खेला गया. जिसमें टीम इंडिया ने जैसे ही जीत दर्ज की तो उसके कप्तान सूर्यकुमार यादव सीधे ड्रेसिंग रूम चले गए और पाकिस्तान की टीम जब हाथ मिलाने गई तो भारतीय टीम ने ड्रेसिंग रूम का दरवाजा बंद कर लिया. जिससे नाराज होकर सलमान पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में नहीं आये और मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट के पीछे पड़ गए थे. लेकिन आईसीसी ने बाद में मामला संभाल लिया और अब दोनों टीमों के बीच फाइनल खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें :-
IND vs PAK फाइनल मैच के लिए पाकिस्तान को भारतीय कोच ने दी खुली चुनौती
ADVERTISEMENT