IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव ने बवाल के बावजूद फिर नहीं मिलाया पाकिस्‍तानी कप्‍तान से हाथ, मुंह देखते रह गए सलमान आगा

IND vs PAK: पाकिस्‍तान के खिलाफ सुपर चार के मुकाबले में भारतीय कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने एक बार सलमान अली आगा को पूरी तरह से नजरअंदाज किया.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

टॉस के वक्‍त सूर्यकुमार यादव और सलमान अली आगा

Story Highlights:

भारत और पाकिस्‍तान के बीच सुपर चार का मुकाबला.

सूर्या ने फिर सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया.

IND vs PAK, Asia cup 2025: भारत और पाकिस्‍तान की टीम एशिया कप 2025 के सुपर चार मुकाबले में आमने सामने है. इससे पहले दोनों टीमें 14 सितंबर को ग्रुप स्‍टेज में टकराई थी, जहां हैंडशेक विवाद छाया रहा. जीत के बाद भारत ने पाकिस्‍तान से हाथ नहीं मिलाया. टॉस के वक्‍त भी कप्‍तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्‍तानी कप्‍तान सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया था. जिसे लेकर काफी बवाल भी मचा था. भारतीय टीम की खेल भावना पर काफी सवाल भी खड़े हुए थे.

IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जसप्रीत बुमराह की वापसी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

ऐसे में सुपर फोर के मुकाबले में हर किसी की नजर इस पर थी कि क्‍या अब सूर्या टॉस के समय पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ मिलाएंगे या नहीं. इस बार भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज करने का फैसला किया. गेंदबाजी चुनने के बाद सूर्यकुमार ने एक बार फिर आगा को नजरअंदाज करते हुए सीधे रवि शास्त्री के पास जाकर हाथ मिलाकर विवाद को फिर से छेड़ दिया. उन्‍होंने आगा की तरफ देखा तक नहीं.

टॉस के तुरंत बाद एंडी पायक्रॉफ्ट वापस चले गए. टॉस के बाद सूर्यकुमार ने कहा-

हम पहले गेंदबाजी करेंगे. यह एक अच्छी पिच है. बीते दिन हमारे अभ्यास सत्र के दौरान थोड़ी ओस पड़ी थी. मैं इस मैच का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं.

 

 

पाकिसतान के खिलाफ इस मुकाबले में भारत ने दो बदलाव किए हैं. हर्षित राणा और अर्शदीप सिंह की जगह जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई है.

भारत और पाकिस्‍तान की दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): सईम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमां, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

सिंगर जुबिन गर्ग को वर्ल्‍ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में दी जाएगी श्रद्धांजलि, BCCI ने बनाया 40 मिनट का स्‍पेशल प्‍लान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share