भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाना है. लेकिन इस मैच को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी. इस याचिका में इस मैच को कैंसिल करने को कहा गया था. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने अपनी सुनवाई में इसे खारिज कर दिया है. कोर्ट ने 11 सितंबर को कहा कि, मैच तो होना ही है. इसपर सुनवाई नहीं होगी. बता दें कि याचिकाकर्ता ने 14 सितंबर को होने वाले मैच से पहले सुनवाई की मांग की थी. ऐसे में याचिकाकर्ता के वकील ने कोर्ट में कहा था कि, मामला कमजोर हो सकता है लेकिन लिस्ट तो करिए.
ADVERTISEMENT
IND vs PAK, Asia cup 2025: पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली हुए चोटिल, ट्रेनिंग सेशन में भी नहीं लिया हिस्सा, भारत के खिलाफ मैच से पहले आई बड़ी खबर
याचिका के पीछे क्या था तर्क?
याचिका दायर करने के दौरान याचिकाकर्ताओं ने तर्क दिया कि 22 अप्रैल 2022 को पहलगाम के आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान से क्रिकेट मैच खेलना सही नहीं है और ये देश के खिलाफ है. पाकिस्तान से अगर भारत मैच खेलता है तो भारतीय सेना और शहीद हुए बेकसूर नागरिकों के बलिदान का अपमान होगा. ऐसे में इस दौरान भारत- पाकिस्तान के मैच को लेकर खेल भावना दिखाना सही नहीं है.
बता दें कि एक तरफ जहां कुछ फैंस 14 सितंबर वाले मुकाबले को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हैं. वहीं कुछ ऐसे हैं जो इसके खिलाफ है. कई लोग बीसीसीआई से भी नाराज हैं. बोर्ड को लेकर ये कहा जा रहा है कि बोर्ड को सिर्फ पैसे से मतलब है वरना इस माहौल में कोई भी कैसे पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेल सकता है.
टीम इंडिया ने जीता पहला मैच
बता दें कि भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 का आगाज शानदार तरीके से किया है. टीम ने यूएई के खिलाफ मुकाबले में कमाल का खेल दिखाया और 9 विकेट से जीत हासिल की. जीत के हीरो कुलदीप यादव रहे जिन्होंने 4 विकेट लिए. वहीं अभिषेक शर्मा ने बल्ले से आग उगला. वहीं मैच खत्म होने के बाद सूर्यकुमार यादव ने भी बड़ा बयान दिया है. सूर्य से जब पाकिस्तान मुकाबले को लेकर पूछा गया तो उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले सभी लड़के काफी ज्यादा उत्साहित हैं.
Asia Cup 2025: 7710 दिन में पहली बार! टीम इंडिया इस तिकड़ी के बिना खेली एशिया कप का मैच
ADVERTISEMENT