IND vs PAK : पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजने के समय मैदान में हुआ बड़ा ब्लंडर, आइटम सॉन्ग बजने से हैरान हुए खिलाड़ी, VIDEO वायरल

IND vs PAK, Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के राष्ट्रगान के दौरान आइटम सॉन्ग बजने से हंगाम हो गया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Pakistani players during the national anthem

राष्ट्रगान के दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ी

Story Highlights:

IND vs PAK : एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का मुकाबला

IND vs PAK : पाकिस्तान के राष्ट्रगान से पहले मैदान में हुआ ब्लंडर

IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का मुकाबला दुबई के मैदान में जारी है. इस मैच के लिए टीम इंडिया और पाकिस्तान के खिलाफी जब राष्ट्रगान के लिए एक साथ लाइन में आए. तभी पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजने के मैदान में एक ब्लंडर हो गया और पाकिस्तान के खिलाड़ी इस चीज से हैरान नजर आए. जिसक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

पाकिस्तान के राष्ट्रगान से पहले ब्लंडर

दरअसल, पाकिस्तान और भारत के खिलाड़ी जब राष्ट्रगान के लिए मैदान लाइन बनाकर खड़े हुए तो एंकर ने एनाउंस किया कि पहले पाकिस्तान और फिर उसके बाद भारत का राष्ट्रगान बजाया जायेगा. इसके बाद मैदान के डीजे से बड़ी गलती हुई और उसने राष्ट्रगान की बजाए आइटम सॉन्ग बजा दिया. ये आइटम सॉन्ग चार सेकंड तक बजा तो खिलाड़ी हैरान हो गए. फिर डीजे वाले ने अपनी गलती तुरंत ठीक करते हुए पाकिस्तान का राष्ट्रगान बजाया.

पाकिस्तान को हराकर सुपर-4 में कदम रखने उतरी टीम इंडिया 

वहीं एशिया कप की बात करें तो पहले मैच में यूएई को हराने के बाद अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया 14 सितंबर को पाकिस्तान का सामना करने उतरेगी तो उसको हराकर ग्रुप स्टेज से अगेल सुपर-4 राउंड में जगह बनाना चाहेगी. यूएई के खिलाफ कुलदीप यादव ने फिरकी के कहर से चार विकेट झटके थे और अब वह पाकिस्तान के खिलाफ भी मैच विनिंग गेंदबाजी करना चाहेंगे. हालांकि ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के बाद टीम इंडिया का मुकाबला ओमान से होगा. लेकिन भारत में होने वाले पहलगाम हमले और उसके बाद ऑपरेशन सिंदूर के चलते अब भारतीय फैंस पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने को लेकर विरोध प्रकट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :- 

हार्दिक पंड्या ने रचा इतिहास, गेंदबाजी में बना डाला बड़ा रिकॉर्ड, पाकिस्तानी बैटर को डक पर आउट कर ऐसा करने वाले बने दूसरे भारतीय

बुमराह की गेंद पर लगाएगा छह छक्के! हार्दिक पंड्या ने गोल्डन डक पर भेजा पवेलियन, साइम अयूब पर लगा ये बड़ा दाग

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share