IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल खेला गया. इस मैच को टीम इंडिया ने अंत में अपने नाम किया और एक टूर्नामेंट में ही भारत ने 3-0 से पाकिस्तान के खिलाफ बढ़त बनाई. यानि तीन बार पाकिस्तान को हार का स्वाद चखाया. अब पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में जीत दर्ज करने के बाद सूर्यकुमार यादव ने इंडियन आर्मी और पहलगाम हमले में जान गंवाने लोगों के लिए बड़ा कदम उठाया है.
ADVERTISEMENT
सूर्यकुमार यादव ने क्या कदम उठाया ?
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप का खिताब अपनी कप्तानी में जीतने के बाद एक्स हैंडल पर ट्वीट करते हुए कहा,
मैंने इस टूर्नामेंट की अपनी मैच फीस हमारी आर्म फोर्सेस और पहलगाम आतंकी हमले में पीड़ित परिवारों की मदद के लिए दान करने का फैसला किया है. आप हमेशा मेरे ख्यालों में रहेंगे 🙏🏽 जय हिंद
पहलगाम हमले को लेकर पहले मैच में सूर्यकुमार यादव नें क्या कहा था ?
सूर्यकुमार यादव ने इससे पहले भी एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ पहली जीत को आर्म फोर्सेस को डेडीकेट किया था. जिसके चलते पाकिस्तान को मिर्ची लग गई थी.
सूर्यकुमार यादव पर क्यों लगा था जुर्माना ?
सूर्यकुमार यादव ने जब पाकिस्तान को पहली बार हराने के बाद आर्म फोर्सेस और पहलगाम हमले का जिक्र किया तो उनकी शिकायत पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से की थी और इसके लिए सूर्यकुमार यादव पर 30 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगा था.
भारत ने कौन सी बार जीता एशिया कप का खिताब ?
साल 1984 से खेले जाने वाले एशिया कप में टीम इंडिया का दबदबा जारी है. टीम इंडिया ने पिछली बार रोहित शर्मा की कप्तानी में तो अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इसका खिताब जीता. इस तरह भारत के नाम कुल 9 खिताब हो गए हैं.
ये भी पढ़ें :-
पाकिस्तान की हार के बाद कप्तान सलमान अली आगा का छलका दर्द
ADVERTISEMENT