Asia cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. भारतीय टीम आत्मविश्वास से लैस है क्योंकि टीम इंडिया ने इससे पहले भी पाकिस्तान को 14 सितंबर को हराया था. इस दौरान भारत को 7 विकेट से जीत मिली थी. टीम इंडिया ने दो बदलाव किए हैं. अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा बाहर हैं. जबकि जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती की वापसी हुई है. वहीं पाकिस्तान की टीम ने भी दो बदलाव किए हैं. पाकिस्तान की टीम से हसन नवाज और खुश्दिल शाह बाहर हैं.
ADVERTISEMENT
सिंगर जुबिन गर्ग को वर्ल्ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में दी जाएगी श्रद्धांजलि, BCCI ने बनाया 40 मिनट का स्पेशल प्लान
हेड टू हेड
अगर भारत-पाकिस्तान के टी20 अंतरराष्ट्रीय में रिकॉर्ड की करें तो दोनों देश 14 बार भिड़े हैं. 10 बार भारत ने पाकिस्तान को रौंदा है. जबकि एक मुकाबला टाई पर खत्म हुआ है. दूसरी तरफ पाकिस्तान सिर्फ तीन बार जीतने में सफल हुआ है.
क्या बोले दोनों कप्तान
सूर्यकुमार: हम पहले गेंदबाजी करेंगे. पिच अच्छी दिख रही है और कल रात ओस थी. पहले राउंड से हम मान रहे थे कि यह एक नॉकआउट टूर्नामेंट है, कुछ बदलाव नहीं है. वह (अबू धाबी में) पूरी तरह से अलग पिच थी. सामान्य है, बस एक और मैच. बुमराह और वरुण की वापसी, अर्शदीप और हर्षित की जगह.
सलमान: हम भी पहले गेंदबाजी करना चाहते थे. यह एक नया मैच है, नई चुनौती. माहौल बहुत सामान्य है. पिच थोड़ी धीमी लग रही है. बल्ले और गेंद दोनों से अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं. दो बदलाव हैं. हसन नवाज और खुशदिल शाह नहीं खेल रहे.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11:
भारत (प्लेइंग इलेवन): अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती
पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): साइम अयूब, साहिबजादा फरहान, फखर जमां, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद
पहले डिलीवरी एजेंट फिर रेस्तरां में काम, भारतीय की मदद से दोबारा खेला क्रिकेट, टीम इं
ADVERTISEMENT