IND vs PAK, Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले में हैंडशेक को लेकर विवाद खड़ा हो गया. टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एकतरफा जीत के बाद पाकिस्तान की टीम के खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. जबकि इसके बाद पाकिस्तान के खिलाड़ी टीम इंडिया से हाथ मिलाने के लिए गए लेकिन भारत ने फिर भी हाथ नहीं मिलाया. जिसके बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा जब पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बात करने नहीं आए तो कोच माइक हेसन ने बड़ा बयान दिया.
ADVERTISEMENT
माइक हेसन ने क्या कहा ?
पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा हार के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में नहीं आए तो चारों तरफ हंगामा खड़ा हो गया. इस पर पाकिस्तान के कोच माइक हेसन ने कहा,
हम टीम इंडिया से हाथ मिलाने के लिए तैयार थे, लेकिन विपक्षी टीम के इनकार से हम निराश हो गए, जो मैच का एक दुखद अंत है. हम हाथ मिलाने ड्रेसिंग रूम में चले गए थे. लेकिन ये मैच खत्म करने का एक निराशाजनक तरीका था. इसके चलते ही हमारे कप्तान सलमान ने पोस्ट मैच में आने से मना कर दिया.
पाकिस्तान को भारत ने सात विकेट से रौंदा
वहीं मैच की बात करें तो एशिया कप 2025 के महामुकाबले में टीम इंडिया को पाकिस्तान की टीम टक्कर नहीं दे सकी. पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में चार विकेट लेने वाले कुलदीप यादव ने तीन विकेट लेकर धमाल मचा दिया. जिससे पाकिस्तान की टीम 127 रन ही बना सकी. इसके जवाब में भारत के लिए तूफानी सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 17 गेंद में चार चौके और दो छक्के से 31 रन बनाए. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंद में पांच चौके और एक छक्के से 47 रन की नाबाद पारी खेली. जबकि तिलक वर्मा ने भी 31 गेंद में 31 रन बनाए. जिससे भारत ने 15.5 ओवर में तीन विकेट पर 131 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. अब लगातार दो जीत से टीम इंडिया ने सुपर-4 में जगह बना ली है.
ये भी पढ़ें :-
IND vs PAK, Asia Cup 2025 : सूर्यकुमार यादव का दिल जीतने वाला फैसला, पाकिस्तान के खिलाफ जीत को पहलगाम हमले में जान गंवाने लोगों को किया समर्पित
IND vs PAK : सूर्या ने छक्का लगाकर खत्म किया मैच, पाकिस्तानी खिलाड़ियों की शक्ल तक नहीं देखी, बिना हाथ मिलाए सीधा ड्रेसिंग रूम पहुंचे
ADVERTISEMENT