IND vs UAE Pitch Report : टीम इंडिया एशिया कप में यूएई के खिलाफ करेगी आगाज, जानें कैसा है पिच का हाल और क्या होगी Playing XI ?

IND vs UAE Pitch Report : एशिया कप 2025 का दूसरा मैच सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया और यूएई के बीच दुबई के मैदान में खेला जाना है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

India captain Suryakumar Yadav is with Arshdeep Singh and others during the T20 International match between India and England

10 सितंबर को यूएई के खिलाफ एशिया कप का पहला मैच खेलेगी टीम इंडिया.

Story Highlights:

IND vs UAE Pitch Report : दुबई के मैदान की कैसी होगी पिच?

IND vs UAE Pitch Report : भारत और यूएई के बीच आज मुकाबला

IND vs UAE Pitch Report : एशिया कप का आगाज नौ सितंबर से हुआ और पहले मुकाबले में अफगानिस्तान ने हांगकांग पर 94 रन से बड़ी जीत दर्ज की. इसके बाद अब टीम इंडिया का सामना मेजबान यूएई से होना है. भारत और यूएई के बीच एशिया कप 2025 का दूसरा जबकि दोनों टीमों का पहला मुकाबला दुबई के मैदान में खेला जाना है. ऐसे में चलिए जानते हैं कि दुबई की पिच कैसी रहने वाली है और इसके चलते टीम इंडिया में क्या तीन स्पिनरों को मदद मिलेगी.

भारत और यूएई के बीच कितने मैच हुए ?

भारत और यूएई के बीच अभी तक टी20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास में सिर्फ एक ही मुकाबला खेला गया है. जिसमें यूएई की टीम को साल 2016 में टीम इंडिया के सामने नौ विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. इसके बाद यूएई की टीम दूसरी बार भारत के सामने मैच खेलने उतरेगी. वहीं दुबई की पिच के बारे में बात करें तो यहां पर थोड़ी घास रहने वाली है. जिससे तेज गेंदबाजों को अतिरिक्त मदद मिल सकती है.

दुबई की पिच में घास

वहीं दुबई की पिच में अक्सर स्पिनरों को मदद मिलते हुए देखा गया है. लेकिन इस बार पिच में घास है तो तेज गेंदबाजों के लिए कुछ हो सकता है.अन्यथा इन धीमें विकेटों पर टी20 मुकाबले में स्पिनरों का बोलबाला रहने वाला है. जिसके चलते सूर्यकुमार यादव एक दो नहीं बल्कि तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में आ सकते हैं और जरूरत पड़ने पर अभिषेक शर्मा चौथे स्पिनर की भूमिका निभा सकते हैं.

टॉस जीतकर क्या हो फैसला ?

दुबई के मैदान में अभी तक 110 टी20 मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 51 बार तो बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 58 बार जीत हासिल की है. इससे साफ़ है कि टॉस जीतकर सूर्यकुमार यादव को चेज करना चाहिए. पहली पारी में औसतन स्कोर 139 और दूसरी पारी में 123 रहा है. यानि फैंस को ज्यादा हाइस्कोरिंग मैच नहीं दिखने वाला है. दुबई के मैदान में हाईएस्ट स्कोर 212 रन और न्यूनतम 98 रन है.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन (Team India Playing XI) : अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती.

ये भी पढ़ें :- 

एशिया कप 2025 के बीच पाकिस्तानी खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, टीम में मौके नहीं मिलने के बाद उठाया कदम

AFG vs HK Asia Cup 2025: अफगानिस्तान ने 94 रन की धमाकेदार जीत से खोला खाता, हांग कांग की एशिया कप में लगातार नौवीं हार

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share