एशिया कप 2025 की टिकट्स को लेकर फैंस के लिए अच्छी खबर है भारत पाकिस्तान के जिस हाईवोल्टेज मैच को देखने के लिए पहले उन्हें 34 हजार रुपये खर्च करने पड़ रहे थे, वहीं वो अब 11 हजार खर्च करके भारत पाकिस्तान मैच की टिकट खरीद सकते हैं. 9 से 28 सितंबर के बीच यूएई में खेले जाने वाले एशिया कप के मैचों की टिकट्स की शुरुआती कीमत 14.17 अमेरिकी डॉलर यानी 1247 रुपये है. जबकि भारत और पाकिस्तान मैच का टिकट शुरुआत में केवल सात मैचों के पैकेज के जरिए ही खरीदा जा सकता था.
ADVERTISEMENT
'मैं उनके पर्सनल स्पेस में घुसना नहीं चाहता', RCB के क्रिकेटर का विराट कोहली को लेकर चौंकाने वाला खुलासा
सात मैचों के पैकेज में छह अन्य मैच, भारत बनाम यूएई, सुपर फोर के मुकाबले B1 बनाम B2, A1 बनाम A2, A1 बनाम B1, A1 बनाम B2 और टूर्नामेंट का फ़ाइनल शामिल थे और जिसकी जनरल टिकट की कीमत 396.72 अमेरिकी डॉलर यानी 34929 भारतीय रुपये के करीब हैं, मगर नए ऑफर में तीन पैकेज शामिल किए गए हैं.
- पहले पैकेज में ग्रुप ए के तीन शामिल है, जिसके टिकट की कीमत 475 यूएई दिरहम यानी 11, 390 रुपये है. इस पैकेज में भारत बनाम यूएई, पाकिस्तान बनाम ओमान और भारत बनाम पाकिस्तान का हाईवोल्टेज मैच शामिल है.
- दूसरे पैकेज में सुपर फोर के तीन मैचों को शामिल किया है. जिसकी टिकट्स की शुरुआती कीमत 525 यूएई दिरहम यानी 12589 रुपये हैं. इस पैकेज में B1 बनाम B2, A1 बनाम A2, , A1 बनाम B2 के मैच शामिल है. यानी इस पैकेज में भी फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है.
- तीसरा पैकेज सुपर फोर के दो मैच और फाइनल मुकाबले को लेकर बनाया गया है, जिसकी टिकट्स की शुरुआती कीमत 525 यूएई दिरहम यानी 12589 रुपये हैं. इस पैकेज में A2 बनाम B2, A1 बनाम B1 और फाइनल मैच शामिल है.
एशिया कप शेड्यूल
तारीख | मैच |
9 सितंबर | अफगानिस्तान बनाम हॉन्ग कॉन्ग |
10 सितंबर | भारत बनाम यूएई |
11 सितंबर | बांग्लादेश बनाम हॉन्ग कॉन्ग |
12 सितंबर | पाकिस्तान बनाम ओमान |
13 सितंबर | बांग्लादेश बनाम श्रीलंका |
14 सितंबर | भारत बनाम पाकिस्तान |
15 सितंबर | यूएई बनाम ओमान |
15 सितंबर | श्रीलंका बनाम हॉन्ग कॉन्ग |
16 सितंबर | बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान |
17 सितंबर | पाकिस्तान बनाम यूएई |
18 सितंबर | श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान |
19 सितंबर | भारत बनाम ओमान |
20 सितंबर | ग्रुप बी क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 2 |
21 सितंबर | ग्रुप ए क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप ए क्वालिफायर 2 |
22 सितंबर | रेस्ट डे |
23 सितंबर | ग्रुप ए क्वालिफायर 2 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 1 |
24 सितंबर | ग्रुप ए क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 2 |
25 सितंबर | ग्रुप ए क्वालिफायर 2 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 2 |
26 सितंबर | ग्रुप ए क्वालिफायर 1 बनाम ग्रुप बी क्वालिफायर 1 |
28 सितंबर | फाइनल |
'हमारा काम राय देना है', विदेशी खिलाड़ियों पर सुनील गावस्कर ने उठाए थे सवाल, अब पूर्व क्रिकेटर ने किया पलटवार
ADVERTISEMENT