एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत का प्रदर्शन कैसा रहेगा? सहवाग ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि हम सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में इस बार का एशिया कप खिताब जीत सकते हैं. वो आक्रामक कप्तानी करते हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जीत के बाद जश्न मनाते सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

सहवाग ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी का सपोर्ट किया है

सहवाग ने कहा कि सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में हम कमाल कर सकते हैं

पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सूर्यकुमार यादव की कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है और कहा है कि टीम इंडिया एशिया कप में एक बार फिर कमाल करेगी. यह टूर्नामेंट सूर्यकुमार के लिए भारतीय टीम के कप्तान के रूप में पहला बड़ा कार्यभार होगा, जिन्होंने 2024 टी20 विश्व कप के बाद रोहित शर्मा से कप्तानी संभाली थी.

'श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी को छोड़ने का मतलब है...', न्यूजीलैंड के धाकड़ खिलाड़ी ने टीम इंडिया के सेलेक्शन पर कही जोरदार बात

नहीं मिली है अब तक हार

मुंबई के इस बल्लेबाज ने टी20 कप्तान के रूप में अभी तक कोई हार नहीं देखी है और उनकी कप्तानी में भारत ने पांच में से चार सीरीज जीती हैं. सोनी स्पोर्ट्स से बात करते हुए सहवाग ने कहा कि भारतीय टीम में युवा और अनुभव का सही कॉम्बिनेशन है. पूर्व सलामी बल्लेबाज का मानना है कि सूर्यकुमार की आक्रामक सोच टी20 फॉर्मेट के लिए बिल्कुल सही है और अगर टीम अपने कप्तान के इरादे को मैदान पर उतार पाए, तो भारत खिताब जीतेगा.

भारत जीत सकता है खिताब

सहवाग ने कहा, "इस भारतीय टीम में युवा और अनुभव का सही कॉम्बिनेशन है, और सूर्या के निडर कप्तानी में, वे एक बार फिर एशिया में दबदबा बना सकते हैं. उनकी आक्रामक सोच टी20 फॉर्मेट के लिए पूरी तरह फिट है, और अगर टीम उसी जज्बे के साथ खेले, तो मुझे कोई शक नहीं कि भारत ट्रॉफी उठा सकता है." पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने टूर्नामेंट में अपने खेलने के दिनों को याद किया और कहा कि टीम हमेशा फैंस को एक ऐसा दिन देने की कोशिश करती थी जिसे वे कभी न भूलें.

सहवाग ने कहा, "एशिया कप की मेरी सबसे प्यारी यादों में से एक है मैच के दिन ड्रेसिंग रूम में जाना और मैदान पर कदम रखने से पहले ही वह उत्साह महसूस करना. बाहर फैंस की आवाजें, हर कोने में ऊर्जा का अहसास होता था. मैं अपने साथियों से कहता था, आज हम सिर्फ मैच नहीं खेलेंगे, बल्कि फैंस को एक ऐसा दिन देंगे जो वे कभी नहीं भूलेंगे. बता दें कि, भारत अपने एशिया कप 2025 अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ करेगा.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share