Asia Cup 2025 Team India announcement: मुंबई में हो रही भारी बारिश के बाद आखिरकार बीसीसीआई ने एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. सूर्यकुमार यादव को टीम इंडिया की कमान मिली है. जबकि शुभमन गिल को उप कप्तान बनाया गया है. हालांकि श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल टीम से बाहर हैं. पहले ये ऐलान मंगलवार को दोपहर 1.30 बजे होने वाला था लेकिन सेलेक्टर्स बारिश के चलते जाम में फंस गए जिसके चलते इसमें देरी हुई. लेकिन अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम इंडिया एशिया कप में धमाल मचाने के लिए तैयार है. इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट में खेला जाएगा.
ADVERTISEMENT
Asia Cup 2025 की टीम इंडिया से इन छह सूरमाओं की छुट्टी, ICC रैंकिंग में 7वें नंबर का खिलाड़ी भी बाहर
एशिया कप के लिए भारतीय टीम:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह
स्टैंडबाय: प्रसिद्ध कृष्णा, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जयसवाल
टीम और रोल
बैटर्स: शुभमन गिल, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह
बॉलर्स: कुलदीप यादव, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव
ऑलराउंडर्स: हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, अभिषेक शर्मा
विकेटकीपर: संजू सैमसन, जितेश शर्मा
भारत की एशिया कप 2025 स्क्वॉड से कौनसे स्टार खिलाड़ी बाहर
नीतीश कुमार रेड्डी, रमनदीप सिंह, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर
पिछले विश्व कप के बाद से टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
अभिषेक शर्मा - 535 रन, 16 पारियां, 193.84 औसत, 100: 2, 50: 2, 6: 41
संजू सैमसन - 487 रन, 16 पारियां, 171.47 औसत, 100: 3, 50: 1, 6: 34
तिलक वर्मा - 413 रन, 9 पारियां, 170.66 औसत, 100: 2, 50: 1, 6: 27
हार्दिक पंड्या - 320 रन, 13 पारियां, 145.45 औसत, 50: 1, 6: 13
कब, कहां और कैसे?
कब होगा: 9 सितंबर से 28 सितंबर 2025 तक
कैसा होगा: टी20 फॉर्मेट
कितनी टीमें: 8 टीमें
कहां होगा: यूएई (दुबई और अबू धाबी)
मेजबान: पहले भारत को मेजबानी मिली थी, पर अब यूएई में होगा ताकि सब आसानी से खेल सकें.
कहां होंगे मैच
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम, दुबई: 11 मैच, जिसमें फाइनल भी शामिल है.
शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम, अबू धाबी: 8 मैच.
सारे मैच यूएई के इन दो मैदानों पर होंगे. भारत और पाकिस्तान का सबसे बड़ा मुकाबला दुबई में होगा, और फाइनल भी यहीं खेला जाएगा.
टूर्नामेंट का पूरा फॉर्मेट
8 टीमें दो ग्रुप में बंटी हैं, हर ग्रुप में 4 टीमें.
हर टीम अपने ग्रुप की बाकी तीन टीमों से एक-एक बार खेलेगी.
हर ग्रुप की टॉप 2 टीमें सुपर फोर में जाएंगी.
सुपर फोर में चार टीमें फिर से एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी.
सुपर फोर की दो सबसे अच्छी टीमें फाइनल में जगह बनाएंगी.
कुल 19 मैच होंगे, जो सितंबर 2025 में खेले जाएंगे. यह टी20 विश्व कप 2026 की शानदार तैयारी होगी.
टीमें कैसे जाएंगी आगे?
एशिया कप 2025 में पॉइंट्स टेबल बताएगा कि कौन सी टीमें आगे बढ़ रही हैं. जीतने वाली टीम को पॉइंट्स मिलेंगे, और अगर टाई हुआ तो भी पॉइंट्स बंटेंगे. अगर दो टीमों के पॉइंट्स बराबर हुए, तो नेट रन रेट (NRR) से फैसला होगा. सुपर फोर में सभी टीमें नए सिरे से शुरू करेंगी, यानी सबके पॉइंट्स जीरो होंगे. हर मैच के बाद पॉइंट्स टेबल बदलती रहेगी, जिससे टूर्नामेंट और रोमांचक होगा.
भारत का शेड्यूल
तारीख | मुकाबला | ग्रुप | टाइम | वेन्यू |
10 सितंबर 2025 | भारत vs UAE | ग्रुप A | शाम 7:30 बजे | दुबई |
14 सितंबर 2025 | भारत vs पाकिस्तान | ग्रुप A | शाम 7:30 बजे | दुबई |
19 सितंबर 2025 | भारत vs ओमान | ग्रुप A | शाम 7:30 बजे | अबू धाबी |
28 सितंबर 2025 | फाइनल | -- | शाम 7:30 बजे | दुबई |
ADVERTISEMENT