'पहले भी गलत, अब भी गलत', जसप्रीत बुमराह ने मोहम्मद कैफ के पोस्ट पर दिया करारा जवाब, जानें पूरा मामला

जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी को लेकर सवाल उठाने वाले मोहम्मद कैफ को गेंदबाज ने करारा जवाब दिया है और कहा है कि वो पहले भी गलत थे और अब भी गलत हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

एशिया कप के दौरान गेंदबाजी करते जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

मोहम्मद कैफ को बुमराह ने करारा जवाब दिया है

बुमराह ने कैफ के पोस्ट पर ये जवाब दिया

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ को उनके सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर जवाब दिया है. मोहम्मद कैफ ने सोशल मीडिया पर अपने पोस्ट में बुमराह की गेंदबाजी को लेकर कहा था कि, वो अपने पहले स्पेल में सिर्फ तीन ओवर फेंक रहे हैं. ऐसा वो इसलिए कर रहे हैं जिससे वो चोट से बचे रहें.

बड़ी खबर: सूर्यकुमार यादव की सुनवाई खत्म, मैच रेफरी रिची रिचर्डसन इस दिन सुनाएंग

कैफ का ट्वीट

कैफ ने ट्वीट में कहा कि, रोहित शर्मा जब टी20 का कप्तान हुआ करते थे तब बुमराह पहला, 13वां, 17वां और 19वां ओवर फेंकते थे. लेकिन सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में वो सीधे तीन ओवर फेंक रहे हैं. ये एक ऐसा कदम है जो टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया को नुकसान पहुंचा सकता है. ऐसे में बुमराह ने तुरंत मोहम्मद कैफ के ट्वीट का जवाब दिया और कहा कि, पहले गलत, फिर गलत.

पाकिस्तान के खिलाफ महंगे साबित हुए थे बुमराह

जसप्रीत बुमराह एशिया कप 2025 में ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ 21 सितंबर वाले मुकाबले में बुमराह को 45 रन पड़े थे. लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था और 2 विकेट लिए थे. अब तक इस तेज गेंदबाज ने 4 मैचों में 4 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी औसत 22 की रही है. बुमराह फिलहाल टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में 14वें नंबर पर हैं.

क्या वेस्ट इंडीज के खिलाफ सभी मैच खेलेंगे बुमराह?

वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए गुरुवार को 15 सदस्‍यीय भारतीय स्‍क्‍वॉड का ऐलान किया था. प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में अगरकर के बुमराह पर बात करते हुए कहा कि वह हमेशा खुद को उपलब्‍ध रखने की कोशिश करते हैं. वह टीम के काफी अहम खिलाड़ी हैं. 

अगरकर ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कहा कि, आमतौर पर जसप्रीत बुमराह फिजियो, ट्रेनर और कोच से चर्चा होती रहती है. हम चाहते हैं कि वह अच्छा प्रदर्शन करें. वह शानदार प्रदर्शन करते हैं, लेकिन हमें सावधान रहना होगा. टीम हमेशा पहले आती है. वह एक अहम खिलाड़ी हैं और जब भी मौका मिलता है, खुद को उपलब्ध रखते हैं.

मोहम्‍मद शमी के टेस्‍ट फ्यूचर पर अजीत अगरकर ने दी बड़ी अपडेट, कहा-हम जानते हैं क

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share