एशिया कप 2025 में भी क्या सभी मैच नहीं खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? एबी डिविलियर्स ने कहा - मैनेजमेंट शायद अब उनको फिर से कुछ...

Asia Cup 2025 : एशिया कप 2025 का आगाज अगले माह सितंबर में होना है और इससे पहले टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर एबी डिविलियर्स ने बड़ा बयान दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Jasprit Bumrah of India celebrates after taking the wicket of Babar Azam of Pakistan during the ICC Men's T20 Cricket World Cup

जसप्रीत बुमराह

Story Highlights:

Asia Cup 2025 : जसप्रीत बुमराह एशिया कप में आएंगे नजर

Asia Cup 2025 : जसप्रीत बुमराह को लेकर डिविलियर्स का बड़ा बयान

Asia Cup 2025, Jasprit Bumrah : एशिया कप 2025 का आगाज अगले माह सितंबर में होना है और इसके लिए टीम इंडिया के सभी खिलाड़ी इन दिनों जमकर अभ्यास में जुटे हुए हैं. भारत के धाकड़ तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने वर्कलोड के चलते इंग्लैंड दौरे पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के सिर्फ तीन मैच खेले. जिसके बाद तमाम लोगों ने जहां बुमराह के वर्कलोड पर सवाल उठाये तो कई लोगों ने इसे सही भी बताया. अब बुमराह को लेकर साउथ अफ्रीका के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने बड़ा बयान दिया.

जसप्रीत बुमराह को लेकर डिविलियर्स ने क्या कहा ?

जसप्रीत बुमराह और उनके वर्कलोड को लेकर एबी डिविलियर्स ने कहा,

उसको फिर से फिट और एशिया कप के लिए तैयार देखना शानदार लग रहा है. लेकिन फिर भी मुझे नहीं लगता कि वो सभी मैच खेलेगा. मैंने रिपोर्ट्स देखी कि उन्हें उन मैचों के लिए चुना जाएगा जो मायने रखता है.मुझे सेलेक्टर्स की ये चीज बहुत पसंद आई. आपको अपने सीनियर और सबसे प्रभावशाली खिलाड़ी को इसी तरह मैनेज करना चाहिए. कुछ सेलेक्टर्स इस बात को समझते हैं और कुछ नहीं समझ पाते.

एबी डिविलियर्स ने आगे कहा,

जब एक बार आप इन खिलाड़ियों को मैनेज करना शुरू कर देते हैं तो आप उनका बेस्ट देखते हैं. मुझे ये बात अच्छी लगी कि उन्होंने जसप्रीत बुमराह के साथ ऐसा करना शुरू कर दिया है.

जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन

जसप्रीत बुमराह की बात करें तो हाल ही में इंग्लैंड दौरे पर वर्कलोड के चलते उनको पांच में सिर्फ तीन टेस्ट मैच ही खेलने को मिले. जिसमें बुमराह सिर्फ 14 विकेट ही ले सके और उनके खेले तीनों मैच में एक में भी भारत को जीत नहीं मिली. जिसके चलते बुमराह को सिर्फ तीन टेस्ट खेलने के चलते तमाम आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा. लेकिन अब वो सफेद गेंद के खेल में वापसी को तैयार हैं और आईपीएल के बाद एशिया कप के टी20 फॉर्मेट में गेंदबाजी से कहर बरपाना चाहेंगे. बुमराह भारत के लिए अभी तक 70 टी20 मैचों में 89 विकेट अपने नाम कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें :- 

वर्ल्ड कप 2025 के लिए भारत की तैयारी का प्लान आया सामने, इस शहर में एक सप्ताह तक लगेगा कैंप, जानिए डिटेल्स

Asia Cup 2025: ये 7 हिंदुस्तानी पहली बार एशिया कप में बिखेरेंगे चमक, 10 साल से खेल रहे सूरमा को भी अब मिला मौका

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share