'ऐसा लग रहा था कि वो इनके खिलाफ नेट्स में अभ्यास कर रहा है', पाकिस्तान का पूर्व कप्तान भी अभिषेक शर्मा का हुआ कायल

मिस्बाह उल हक ने अभिषेक शर्मा की तारीफ करते हुए कहा कि, उन्होंने हमारे गेंदबाजों का वो हाल कर दिया जिसे देख लगा कि वो नेट्स में खेल रहे हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

फिफ्टी का जश्न मनाते अभिषेक शर्मा

Story Highlights:

अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार बैटिंग की

मिस्बाह उल हक ने अब अभिषेक की तारीफ की है

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने टीम इंडिया के स्टार ओपनर अभिषेक शर्मा की तारीफ की है. अभिषेक शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ बैटिंग में आग उगला और भारतीय टीम को धमाकेदार जीत दिलाई. एशिया कप 2025 के सुपर 4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया जहां अंत में भारत ने 6 विकेट से जीत हासिल कर ली.

बड़ी खबर: भारत के खिलाफ 'गन सेलिब्रेशन' करने वाले साहिबजादा फरहान का बड़बोलापन जारी, बोले- मुझे लोगों की कोई परवाह नहीं

अभिषेक ने मैच जिताऊ पारी खेली और सिर्फ 39 गेंदों पर 74 रन ठोक दिए. इस तरह भारत ने 172 रन का लक्ष्य आसानी से पार कर लिया. 25 साल के बैटर ने पाकिस्तानी गेंदबाजों का मजाक बना दिया. शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ और अबरार अहमद को समझ नहीं आ रहा था कि वो इस बैटर का करें क्या.

मिस्बाह भी बने फैन

बता दें कि एशिया कप में ये लेफ्ट हैंडेड बैटर अहम योगदान दे रहा है. इस बैटर ने इतनी तगड़ी बैटिंग की जिसे देख पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक भी तारीफ करने लगे. मिस्बाह उल हक ने कहा कि, जिस स्किल और माइंडसेट से उन्होंने बैटिंग की वो हैरान करने वाली थी. पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ किसी को देखकर लगा कि वो दबाव में नहीं खेल रहा है. ऐसा लग रहा था कि वो नेट्स में बैटिंग कर रहा है. जैसे ही बॉल उनके जोन में जा रही थी वो उसे पार कर दे रहे थे. पूर्व कप्तान ने ये भी कहा कि, अभिषेक शर्मा पाकिस्तान के अहम गेंदबाजों के खिलाफ अटैक कर रहे थे. वो हमेशा उस गेंदबाज को टारगेट कर रहे थे जो टीम का सबसे टॉप गेंदबाज था. वो टीम को पूरी तरह डिस्टर्ब करना चाहते थे.

मिस्बाह ने आगे कहा कि, अभिषेक का अटैकिंग खेल सिर्फ अंधाधुंध हिटिंग नहीं है, बल्कि इसमें मैच की स्थिति की गहरी समझ शामिल है. मिस्बाह ने कहा कि इस युवा खिलाड़ी ने अच्छी गेंदों का सम्मान किया और ढीली गेंदों को खूब मारा. उन्होंने बताया कि, “एक तेज गेंदबाज का मुख्य हथियार है हार्ड लेंथ. लेकिन अगर गेंद में चौड़ाई हो तो उसे सजा मिलती है. शाहीन ने हार्ड लेंथ से गेंदबाजी की कोशिश की और अभिषेक ने इसका सम्मान किया. लेकिन जैसे ही गेंद छोटी या फुल हुई, उसने जगह बनाई और उसे जोर से मारा.''

IND vs PAK: 'भारत के पास AK-47 के जवाब में ब्रह्मोस था', पाकिस्‍तान के पूर्व गेंदबाज ने अपनी ही टीम का उड़ाया मजाक, कहा- ये तो महा धुलाई थी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share