पाकिस्तान के ओपनर साहिबजादा फरहान ने भारत के खिलाफ एशिया कप 2025 मुकाबले में फिफ्टी ठोकी और आक्रामक बल्लेबाजी की. लेकिन फिफ्टी ठोकते ही उन्होंने कुछ ऐसा किया जिसके बाद वो बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं. फरहान ने पावरप्ले का पूरा फायदा उठाया और 5 चौके और तीन छक्के लगाए. इस तरह 10 ओवरों में पाकिस्तान ने 91 रन जोड़े. लेकिन अक्षर पटेल की गेंद पर छक्का ठोकते ही फरहान ने जैसे ही अपनी फिफ्टी पूरी की, वो गन सेलिब्रेशन करने लगे.
मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने पहले बैटिंग की और 20 ओवरों में 5 विकेट गंवा कुल 171 रन ठोके. इस दौरान सबसे ज्यादा 58 रन साहिबजादा फरहान ने बनाए. इस बैटर ने 58 रन ठोके. वहीं फखर जमां ने 15, साइम अयूब ने 21, मोहम्मद नवाज ने 21 और फहीम अशरफ ने 20 रन ठोके. भारत की ओर से गेंदबजी में शिवम दुबे ने 2 विकेट लिए. वहीं वरुण चक्रवर्ती ने 1 और हार्दिक पंड्या ने 1 विकेट लिया.
भारतीय टीम की ओर से ओपनिंग में आए अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों पर 74 रन ठोक पाकिस्तान की कमर तोड़ दी. दूसरे छोर से शुभमन गिल ने उनका पूरा साथ दिया और 28 गेंदों पर 47 रन ठोके. वहीं तिलक वर्मा ने 30 और हार्दिक पंड्या ने 7 रन ठोक टीम को जीत दिला दी. भारत ने 6 विकेट से जीत लिया.