भारत के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ का मानना है कि आगामी एशिया कप में दुबई और अबू धाबी में भारत को वॉशिंगटन सुंदर की कमी खलेगी. कैफ ने कहा कि हाल के टी20 मैचों में भारत सफलता तीन ऑलराउंडर्स के चलते मिली है जो हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल और रवींद्र जडेजा हैं. इन खिलाड़ियों ने बल्लेबाजी में टॉप सात में जगह बनाई और टीम कॉम्बिनेशन को भी सही रखा.
ADVERTISEMENT
एशिया कप के लिए भारत की टी20 टीम से यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर को बाहर रखा गया है. कैफ के मुताबिक, सुंदर जैसे खिलाड़ी के बिना भारत को नई जीत की रणनीति बनानी होगी. इससे शिवम दुबे के शुरुआती 11 में शामिल होने की संभावना बढ़ जाती है.
टीम के खलेगी सुंदर की कमी
कैफ ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, "रोहित की टीम ने टी20 विश्व कप तीन ऑलराउंडरों, अक्षर, जडेजा, हार्दिक के साथ जीता था. इससे छह मजबूत गेंदबाजी ऑप्शन और आठवें नंबर तक बल्लेबाजी संभव थी. लेकिन एशिया कप में केवल दो ऑलराउंडर, हार्दिक और अक्षर के साथ भारत को नया कॉम्बिनेशन खोजना होगा. वॉशिंगटन सुंदर की कमी महसूस होगी." सुंदर इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज और पिछले साल बांग्लादेश व श्रीलंका के खिलाफ भारत की टी20 टीम का हिस्सा थे.
हालांकि, कुलदीप यादव की वापसी और वरुण चक्रवर्ती की वजह से सुंदर को शायद प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिलती, क्योंकि अक्षर पटेल स्पिन गेंदबाजी ऑलराउंडर के तौर पर पहले पसंद होंगे. सुंदर ने जब भी मौका मिला, बल्ले या गेंद से अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन उन्हें बेंच पर ही रहना पड़ता. इसके बजाय, भारत ने रिंकू सिंह को मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी विकल्प के रूप में चुना, जबकि हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर होंगे.
बता दें कि टीम इंडिया दुबई में ट्रेनिंग कर रही है और पिच भी देख चुकी है. पिच पर थोड़ी घास है जिसको लेकर कॉम्बिनेशन बदला जा सकता है. टीम इंडिया के गेंदबाजी कोच मॉर्ने मॉर्केल ने साफ कर दिया है कि वो मैच वाले दिन की अपनी प्लानिंग का खुलासा करेंगे. भारत को अपना पहला मैच 10 सितंबर
एशिया कप 2025 के लिए भारत की टीम: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह.
ADVERTISEMENT