पाकिस्तान क्रिकेट टीम और उसके बोर्ड के लिए एशिया कप 2025 में शर्मिंदगी के हालात बन गए. भारत के खिलाफ मुकाबले के बाद उसने हाथ न मिलाए जाने को लेकर बखेड़ा खड़ा किया था. अब इसमें उसकी ही पोल खुल रही है. पीसीबी अधिकारियों और पाकिस्तानी टीम मैनेजमेंट की अकर्मण्यता के चलते उसके खिलाड़ियों की सरेआम जगहंसाई हुई. सामने आया है कि पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट ऑपरेशंस उस्मान वाल्हा को पता था कि भारतीय टीम हाथ नहीं मिलाएगी. उन्होंने इसकी जानकारी सलमान आगा और बाकी टीम को नहीं दी. इसके बाद गुस्साए पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ने वाल्हा को हटाने का फरमान जारी कर दिया.
ADVERTISEMENT
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, वाल्हा ने पाकिस्तानी कप्तान को टूर्नामेंट से जुड़े नियम-कायदों की जानकारी नहीं दी. इससे नाराज होकर नकवी ने 15 सितंबर को उन्हें हटाने का आदेश जारी किया. यह कदम पाकिस्तानी टीम और उसके कप्तान को हुई शर्मिंदगी के चलते उठाया गया. सूत्रों के हवाले से लिखा गया है कि सलमान को हाथ नहीं मिलाने की नीति की जानकारी देना वाल्हा का काम था. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. नतीजन पाकिस्तानी कप्तान जो कुछ भी हुआ उससे बेखब़र रह गए.
रिपोर्ट में एक पाकिस्तानी सूत्र के हवाले से लिखा गया है, टॉस के समय जब दोनों कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाए तब वाल्हा को बयान जारी करना चाहिए था. नकवी भड़के हुए थे क्योंकि उन्होंने (वाल्हा) ने इस घटना को खराब तरीके से संभाला.
भारतीय टीम ने एकजुट होकर लिए फैसले
पाकिस्तानी टीम से इतर भारतीय टीम में एकजुटता था. पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाने को लेकर खिलाड़ियों ने टीम मैनेजमेंट के साथ मिलकर फैसला लिया. इस बारे में बीसीसीआई के सीनियर अधिकारियों को भी इत्तिला दी गई. साथ ही मैच के बाद जब कप्तान सूर्यकुमार यादव ने जीत को पहलगाम पीड़ितों को समर्पित किया. फिर बीसीसीआई और बाकी खिलाड़ियों ने अपने कप्तान की पहल का पालन किया. उनकी तरफ से भी सोशल मीडिया पर इसी तरह का बयान पोस्ट किया गया.
ADVERTISEMENT