'गिल के सपोर्ट को लेकर कोई दिक्कत नहीं लेकिन जायसवाल का क्या', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने एशिया कप टीम में निकाली खामी

एस बद्रीनाथ ने कहा कि शुभमन गिल ने इंग्लैंड दौरे पर कमाल किया और यही कारण है कि उन्हें उप कप्तानी मिली. लेकिन जायसवाल और साई सुदर्शन का क्या.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ट्रेनिंग के दौरान शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल

Story Highlights:

एस बद्रीनाथ ने बड़ा बयान दिया है

बद्रीनाथ ने कहा गिल को इंग्लैंड दौरे पर कमाल करने का फायदा मिला है

टीम इंडिया के पूर्व बैटर एस बद्रीनाथ ने एशिया कप की टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है. बद्रीनाथ ने कहा कि, आप शुभमन गिल का सपोर्ट कर रहे हैं ये ठीक है. लेकिन सेलेक्टर्स को यहां यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन जैसे खिलाड़ियों का भी सपोर्ट करना चाहिए. गिल को एशिया कप का उप कप्तान बनाया गया है. वहीं जायसवाल को रिजर्व को रिजर्व लिस्ट में जगह मिली है. आईपीएल 2025 में ऑरेंज कैप जीतने के बावजूद भी सुदर्शन को एशिया कप की टीम में जगह नहीं मिली. 

अजिंक्‍य रहाणे ने नया सीजन शुरू होने से पहले छोड़ी कप्‍तानी, अपने फ्यूचर को लेकर भी दी अपडेट

जायसवाल ने गिल से ज्यादा अच्छा किया है: बद्रीनाथ

गिल ने आखिरी बार जुलाई 2024 में टी20 खेला था. इस दौरान उन्होंने 21 मैचों में 578 रन ठोके थे. उनकी औसत 30 के ऊपर और स्ट्राइक रेट 139.27 की थी. वहीं जायसवाल ने 23 मैच खेले हैं और 164.31 की स्ट्राइक रेट से कुल 723 रन बनाए हैं. यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बद्रीनाथ ने कहा कि, जायसवाल ने गिल से ज्यादा बेहतर प्रदर्शन किया है.

पूर्व क्रिकेटर ने यहां ये भी अनुमान लगाया कि क्या शुभमन गिल को इंग्लैंड दौरे पर कमाल दिखाने का फायदा मिला है. बद्रीनाथ ने कहा कि, ये काफी पॉजिटिव चीज है कि वो लोग भविष्य के लिए एक युवा का समर्थन कर रहे हैं. लेकिन यशस्वी जायसवाल का क्या. उन्होंने गिल से ज्यादा अच्छा किया है. वहीं साई सुदर्शन ने आईपीएल में 700 से ज्यादा रन बनाए थे, गिल से ज्यादा बेहतर किया था. वहीं संजू सैमसन को लेकर भी अब तक ये तय नहीं हो पाया है कि वो प्लेइंग 11 का हिस्सा बन पाएंगे या नहीं.

इंग्लैंड में बेहतर प्रदर्शन करने के चलते गिल को मिला मौका

बद्रीनाथ ने कहा कि, गिल को उप कप्तान इसलिए भी शायद बनाया गया है क्योंकि उन्होंने इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन किया था.  ऐसे में अभिषेक शर्मा के साथ उन्हें ओपनिंग की जिम्मेदारी मिल सकती है. बद्रीनाथ ने अंत में कहा कि, शुभमन गिल पिछले 2-3 सालों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. और यही कारण है कि उन्हें उप कप्तान बनाया गया है. बता दें कि भारतीय टीम एशिया कप अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करेगी. 

बड़ी खबर : भारतीय क्रिकेटर्स को अब पास करना होगा रग्बी में होने वाला ब्रोंको टेस्ट, कोच ने इसलिए उठाया बड़ा कदम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share