PAK vs BAN: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, टीम ने किए तीन बदलाव, जानें प्लेइंग 11 में किसे मिली जगह

Asia cup 2025: बांग्लादेश की टीम पहले बॉलिंग कर रही है. टीम ने टॉस जीत लिया है. यहां जो टीम जीतेगी वो सीधे फाइनल में पहुंचेगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

सलमान अली आगा और लिटन दास

Story Highlights:

बांग्लादेश की टीम पहले बॉलिंग कर रही है

बांग्लादेश ने तीन बदलाव किए हैं

Asia cup 2025: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. दोनों टीमों के बीच एशिया कप 2025 का मुकाबला दुबई इंटनरेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है जहां बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने का फैसला किया है. बता दें कि ये मैच दोनों टीमों के लिए इसलिए अहम है क्योंकि जो टीम जीतेगी वो सीधे फाइनल में पहुंचेगी और उसका फाइनल भारत के साथ होगा. वहीं जो टीम हारेगी वो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी.बांग्लादेश की टीम ने तीन बदलाव किए हैं. जबकि पाकिस्तान की टीम में कोई बदलाव नहीं है. 

मोहम्‍मद शमी के टेस्‍ट फ्यूचर पर अजीत अगरकर ने दी बड़ी अपडेट, कहा-हम जानते हैं क

हेड टू हेड

पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी20 इंटरनेशनल में हेड टू हेड रिकॉर्ड देखा जाए तो उसमें दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 25 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 20 मैचों को पाकिस्तानी टीम अपने नाम करने में कामयाब रही है, जबकि बांग्लादेश सिर्फ 5 मुकाबलों को जीतने में कामयाब हो पाई है.

क्या बोले दोनों कप्तान?

जाकिर अली: हम पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं, पिच काफी सूखी दिख रही है. हमने पहले गेंदबाजी करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया है, इसलिए हम उसी रणनीति के साथ जा रहे हैं. हमारी गेंदबाजी यूनिट अच्छा कर रही है. इस मैच में हमें बल्लेबाजी में बहुत अच्छा करना होगा. हम सिर्फ चैंपियनशिप के लिए खेलना चाहते हैं, यही हमारा लक्ष्य है. हमने तीन बदलाव किए हैं. सैफुद्दीन, नासुम और तमीम नहीं खेल रहे हैं. तस्कीन और शेख महेदी टीम में आए हैं.

सलमान आगा: हम पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, लेकिन ठीक है. पिच अच्छी दिख रही है. स्कोरबोर्ड का दबाव बहुत जरूरी है. हमने 150 से ज्यादा रन बनाकर अच्छा बचाव किया है. श्रीलंका को हराना हमेशा शानदार होता है. हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं और अपनी योजनाओं को अमल में लाना चाहते हैं. कोई भी फाइनल खेलना हमेशा महत्वपूर्ण होता है. हम इस मैच पर ध्यान देना चाहते हैं और इसे जीतना चाहते हैं. हम अच्छा क्रिकेट खेलना चाहते हैं. हम उसी टीम के साथ खेल रहे हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): साहिबजादा फरहान, फखर जमां, साइम अयूब, सलमान आगा (कप्तान), हुसैन तलत, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ, अबरार अहमद

बांग्लादेश: सैफ हसन, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, जाकिर अली (कप्तान और विकेटकीपर), नुरुल हसन, रिशाद हुसैन, महेदी हसन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान.

पिछले वर्ल्ड कप में कैसा था भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रदर्शन? जानें किस स्टे

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share