नो हैंडशेक विवाद के बाद अब एशिया कप 2025 में कुछ ऐसा हुआ जिसे देख साफ लग रहा है पाकिस्तान डरा हुआ है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को अपना अगला मुकाबला यूएई के खिलाफ खेलना है. इस बीच पाकिस्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कैंसिल कर दी है. इससे साफ पता चल रहा है कि पाकिस्तान मीडियो के सवालों के जवाब नहीं देना चाहता है. यूएई के खिलाफ पाकिस्तान को अपना मुकाबला दुबई में खेलना है. ऐसे में ये भी संकेत मिल रहे हैं कि क्या पाकिस्तान यूएई के खिलाफ मुकाबला भी कैंसिल कर देगा. पाकिस्तान ने हालांकि इस मैच के लिए ट्रेनिंग की है.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा ने सरफराज खान को दिए बैटिंग टिप्स, वैभव सूर्यवंशी के जिगरी दोस्त को दिया खास तोहफा, VIDEO
पाकिस्तान की ओछी हरकत
बता दें कि, पाकिस्तान के साथ मैच में हाथ नहीं मिलाने को लेकर हुए बवाल पर भारतीय टीम और खिलाड़ियों की तरफ से कोई रिएक्शन नहीं आया है. मैच खत्म होने के बाद से ही वे इस मामले से अलग हैं. भारत के लगभग सभी खिलाड़ियों ने पाकिस्तान पर जीत को पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए लोगों व उनके परिवारो व ऑपरेशन सिंदूर को अंजाम देने वाले सैनिकों को समर्पित किया था. कहा जा रहा था कि पाकिस्तान ने मैच रेफरी पायक्रॉफ्ट को नहीं हटाने पर एशिया कप में यूएई के खिलाफ 17 सितंबर को होने वाले मुकाबले के बहिष्कार की धमकी दी थी. अगर ऐसा होता है तो पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा. उसने अभी तक दो मैच खेले हैं और एक जीत व एक हार उसके नाम है. यूएई से मैच को छोड़ने का मतलब होगा कि उस मुकाबले के दो अंक भी गंवा देना. वे अंक यूएई को मिलेगा और वह सुपर-4 में चला जाएगा. पाकिस्तान-यूएई मैच में भी पायक्रॉफ्ट ही मैच रेफरी हैं.
पाकिस्तान ने क्या किया
जवाब में, पाकिस्तान टीम के मैनेजर नवेद चीमा ने एसीसी में शिकायत दर्ज की. उन्होंने आरोप लगाया कि मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने टॉस के दौरान भारत का पक्ष लिया, क्योंकि उनके कहने पर दोनों कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया. पीसीबी ने बाद में इस मामले को और बढ़ाया और आईसीसी से हस्तक्षेप की मांग की. पाकिस्तान बोर्ड ने आईसीसी को लिखे पत्र में पायक्रॉफ्ट को एशिया कप के रेफरी पैनल से तुरंत हटाने की मांग की. साथ ही, धमकी दी कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे टूर्नामेंट का बहिष्कार कर सकते हैं. लेकिन आईसीसी ने ये एक्शन लेने से मना कर दिया.
बता दें कि अगर 28 सितंबर को भारत फाइनल में पहुंचता है, तो भारतीय खिलाड़ी एसीसी प्रमुख नकवी के साथ मंच पर नहीं होंगे, जो विजेता ट्रॉफी देने वाले हैं. रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि भारत का हाथ न मिलाने का फैसला पूरे टूर्नामेंट में रहेगा. भारत और पाकिस्तान की टीमें दो और बार आमने-सामने हो सकती हैं, जिसमें फाइनल भी शामिल है. अगली मुलाकात सुपर फोर स्टेज में रविवार को हो सकती है.
विराट कोहली से पंगा लेने वाले सैम कोंस्टस ने भारतीय जमीन पर ठोका शतक, प्रसिद्ध कृष्णा और खलील अहमद के छूटे पसीने
ADVERTISEMENT