'नो हैंडशेक' कंट्रोवर्सी पर फिर से रोये पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा, कहा - हमसे हाथ नहीं मिलाने से बेइज्जती...

Asia Cup 2025, IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला टीम इंडिया ने जीता और उसके बाद हाथ भी नहीं मिलाया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा

Story Highlights:

IND vs PAK : पाकिस्तान को फाइनल में भारत ने दी मात

IND vs PAK : भारत से हार के बाद सलमान आगा काफी निराश

IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल खेला गया. इसमें टीम इंडिया ने अंत में रोचक अंदाज से जीत दर्ज की. लेकिन इसके बाद पाकिस्तान के खिलाड़ियों से फिर से टीम इंडिया के प्लेयर्स ने हाथ नहीं मिलाये तो उनके कप्तान सलमान आगा का इसको लेकर बयान आया. सलमान ने कहा कि अगर आप हमसे हाथ नहीं मिलाते तो इससे हमारी कोई बेइज्ज्ती नहीं है.

सलमान आगा ने नो हैंडशेक पर अब क्या कहा ?

दरअसल, एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को लगातार तीन बार हराया. लेकिन तीनों मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया. जिसको लेकर पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने कहा,

सूर्यकुमार यादव ने टूर्नामेंट की शुरुआत में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हाथ मिलाये थे. इसके बाद रेफरी के साथ मीटिंग के दौरान भी हैंडशेक हुआ. लेकिन जब वो पूरी दुनिया के सामने आए तो उन्होंने हैंडशेक नहीं किया. इसलिए मुझे लगता है कि वह दिए गए आदेशों का पालन कर रहे हैं.

सलमान आगा क्यों हैं अधिक निराश ?

सलमान आगा ने इस टूर्नामेंट में होने वाली बहुत सी चीजों को निराशानजनक बताते हुए आगे कहा,

इस टूर्नामेंट में जो भी हुआ काफी निराशाजनक है. उनको लगता है कि वो हाथ नहीं मिलाकर हमारी बेइज्जती कर रहे हैं. जबकि ये क्रिकेट का अपमान है. कोई भी अच्छी टीम ऐसा नहीं करती है. हमने अकेले जाकर फोटोशूट करवाया और मेडल भी जीत लिए. खेल के साथ वो जो भी कुछ कर रहे हैं, सच कहूं तो क्रिकेट का अपमान है.

भारत ने पाकिस्तान से कब-कब नहीं मिलाया हाथ ?

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का पहला मुकाबला 14 सितंबर को खेला गया. इस मैच के दौरान भारत ने टॉस के समय और जीत के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया और फाइनल तक यही चीज जारी रही. भारत और पाकिस्तान के बीच कुल तीन मैच खेले गए.

भारत ने कितनी बार जीता एशिया कप ?

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने कुल नौवीं बार एशिया कप 2025 के खिताब पर कब्जा जमाया है. इससे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी में वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी.

ये भी पढ़ें :- 

IND vs PAK : एशिया कप जीतने के बाद सूर्यकुमार यादव ने जीता दिल, पहलगाम हमले में जान गंवाने लोगों के लिए उठाया बड़ा कदम

एशिया कप की ट्रॉफी के बिना भारत ने मनाया जश्न तो सूर्यकुमार यादव का फूटा गुस्सा

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share