IND vs PAK: 'खेल के मैदान में ऑपरेशन सिंदूर', पीएम नरेंद्र मोदी भारत के पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 जीतने पर गरजे

IND vs PAK: भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को एशिया कप 2025 के फाइनल में पांच विकेट से मात दी. इससे भारत ने रिकॉर्ड नौवीं बार एशिया कप अपने नाम किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

indian cricket team

Story Highlights:

भारत को एशिया कप फाइनल में 147 रन का लक्ष्य मिला था.

तिलक वर्मा के नाबाद अर्धशतक से भारत ने दो गेंद बाकी रहते मैच जीता.

भारत ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को तीन बार हराया.

भारत ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब जीत लिया. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम ने पांच विकेट से फाइनल जीता. भारत ने 9वीं बार एशिया कप जीता. इस कामयाबी के बाद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी खुशी जाहिर की. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए भारत की जीत पर प्रतिक्रिया दी. एशिया कप 2025 की जीत की उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर से तुलना की.

जसप्रीत बुमराह ने हारिस रऊफ को बोल्ड कर किया फाइटर जेट वाला सेलिब्रेशन, Video

पीएम मोदी ने भारत की जीत के बाद मई में पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया. उन्होंने कहा, 'खेल के मैदान पर ऑपरेशन सिंदूर. नतीजा वही है- भारत जीत गया. हमारे क्रिकेटर्स को बधाई हो.'

क्या है ऑपरेशन सिंदूर

 

भारत ने मई 2025 में पाकिस्तान में मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह करने के लिए ऑपरेशन चलाया था. इसे ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया. यह कदम अप्रैल 2025 में पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में उठाया गया था. ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में मौजूद कई आतंकी और सैन्य ठिकानों को नष्ट किया गया था.

 

भारत ने एशिया कप 2025 फाइनल कैसे जीता

 

भारत को एशिया कप फाइनल में जीत के लिए 147 रन का लक्ष्य मिला था. तिलक वर्मा के नाबाद 69 रन और शिवम दुबे की 33 रन की आतिशी पारी के दम पर दो गेंद बाकी रहते भारत ने नौवीं बार खिताब जीता. पहली बार एशिया कप के फाइनल में भारत-पाकिस्तान की टक्कर हुई थी. इसमें पाकिस्तान की तरफ से साहिबजादा फरहान ने 57 और फख़र जमां ने 46 रन बनाए. लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने आखिरी ओवर्स में कमाल करते हुए 33 रन में नौ विकेट गिरा दिए.

भारत ने भी लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 रन पर तीन विकेट गंवा दिए थे. लेकिन तिलक-संजू सैमसन (24) के बीच 57 रन की पार्टनरशिप से भारतीय पारी संभली. फिर तिलक-दुबे ने जीत के करीब पहुंचाया. रिंकू सिंह ने 20वें ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाकर मैच खत्म किया.

भारत ने किया जीत का राज'तिलक', नवरात्रि में 9वीं बार बना एशिया का बादशाह

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share