Asia Cup 2025: पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर को 2025 एशिया कप के लिए भारतीय टीम से बाहर किए जाने पर काफी नाराज है. उनका मानना है कि जायसवाल और अय्यर उन गिने-चुने बल्लेबाजों में से हैं जो मतलबी नहीं हैं और टीम के फायदे के लिए जोखिम उठाते हैं. उन्होंने आगे कहा कि अब यह तरीका बदल सकता है, क्योंकि उनके तरीके टीम में जगह बनाने में मददगार नहीं रहे हैं.
ADVERTISEMENT
Asia Cup 2025: 'उसे हटाने की वजह बताओ', शुभमन गिल को उपकप्तान बनाए जाने पर भड़के मोहम्मद कैफ, अक्षर पटेल के लिए रखी खास मांग
जायसवाल 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भारत के बैकअप ओपनर थे, लेकिन एशिया कप के लिए 15 सदस्यीय स्क्वॉड में जगह नहीं बना पाए और उनकी जगह शुभमन गिल को शामिल किया गया. हालांकि दोनों कुछ समय तक एक ही स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा करते रहे, लेकिन गिल को उप-कप्तानी भी मिली, जिससे प्लेइंग इलेवन में भी उनकी लगभग जगह पक्की हो गई है. गिल भी एक ओपनर हैं और अश्विन का मानना है कि इससे जायसवाल के पास संघर्ष करने के लिए सिर्फ़ एक ही स्थान बचता है, जिसके वे अपनी टी20 टैलेंट के कारण हकदार नहीं हैं.
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा-
ना सिर्फ उनकी जगह चली गई, बल्कि उसमें नेतृत्वकारी भूमिका भी है. अब उनके पास एक ही जगह बची है. उन्हें अभिषेक शर्मा की जगह के लिए संघर्ष करना होगा या फिर उन्हें आईपीएल में मीडिल ऑर्डर में खेलना होगा. इस फ़ॉर्मेट में उनका औसत 36 और स्ट्राइक रेट 165 का है. जायसवाल जैसा खिलाड़ी मिलना बहुत मुश्किल है. वह कभी-कभी अपने लिए नहीं खेलते. मैंने कई बल्लेबाजों को ऐसा करते देखा है. श्रेयस भी ऐसे ही हैं
अश्विन ने आगे कहा-
दोनों अपने औसत के लिए कम और स्ट्राइक रेट के लिए ज़्यादा खेलते हैं. अगर गेंद हिट करने लायक हो तो वे मौके का फ़ायदा उठाते हैं. भारत को उस तरह के खिलाड़ी मिलने में काफ़ी समय लगा. अब आपके पास वो खिलाड़ी हैं... मैं कहूंगा कि अगर मैं जायसवाल या श्रेयस होता तो अब मेरा मौका चला गया, इसलिए अगली बार अगर कोई जोखिम उठाना पड़ा, तो मैं नहीं लूंगा. मैं अपने लिए खेलूंगा, क्योंकि मुझे अपनी जगह पक्की करनी है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आपको टी20 में इसके लिए खेलना होगा.
जायसवाल ने भारत के लिए 23 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं और 164.31 के स्ट्राइक रेट से 723 रन बनाए हैं. उनसे बेहतर स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाले एकमात्र भारतीय खिलाड़ी कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं.
'मुझे किसी की सहानुभूति नहीं चाहिए', अर्श से फर्श पर गिरने के बाद पृथ्वी शॉ ने बनाई इस चीज से दूरी, करियर को फिर शुरू करने के लिए उठाया कदम
ADVERTISEMENT