पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा ने भारत के खिलाफ हार के बाद बड़ा बयान दिया है. सलमान अली आगा ने कहा कि पहले 10 ओवरों के बाद पाकिस्तान के बैटर्स संघर्ष कर रहे थे. पाकिस्तान ने पहले 10 ओवरों में 91 रन बनाए थे और फिर अगले 10 ओवरों में 80 रन ठोके. शिवम दुबे ने 3 ओवर फेंके जहां उन्होंने 2 विकेट लिए और 16 रन लुटाए. सलमान ने 6 विकेट से मिली हार के बाद कहा कि, बैटिंग हमारी अच्छी थी जो पॉजिटिव है. जिस तरह से हमने शुरुआत की थी, हम 15 रन प्रति ओवर बना रहे थे. लेकिन गेंद जैसे ही 10 ओवरों के बाद सॉफ्ट हुई, बैटिंग करना काफी चैलेंजिंग हो गया.
ADVERTISEMENT
IND vs AUS: श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट से बाहर, इस वजह से लिया नहीं खेलने का फैसला
सलमान ने कहा कि,"हमने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी नहीं की और इसकी कीमत चुकानी पड़ी. हमारी शुरुआत को देखते हुए हमें 180 रन बनाने चाहिए थे.'' सलमान ने यह भी माना कि उनके गेंदबाज भारत की तेज शुरुआत को रोकने में नाकाम रहे, जो 172 रनों का पीछा कर रहा था. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (74) और शुभमन गिल (47) ने आक्रामक हमला किया, जिससे भारत को शानदार शुरुआत मिली.
कंडीशन हमारे खिलाफ थे: सलमान
सलमान ने कहा कि, "जीतने के लिए आपको खेल के तीनों क्षेत्रों, बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग में बेहतर प्रदर्शन करना होता है. हम न तो अच्छा फील्डिंग कर सके और न ही गेंदबाजी में अच्छी शुरुआत कर पाए.'' फिर भी, कप्तान ने अपनी टीम को भारत के खिलाफ इस मैच को भूलकर मंगलवार को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले अगले मैच पर ध्यान देने के लिए कहा.
उन्होंने आगे कहा कि, "हमें इस मैच को पीछे छोड़ना होगा क्योंकि परसों हमारा अगला मैच है. हमारा लक्ष्य वहां बेहतर प्रदर्शन करना है." बता दें कि, 10 से 17 ओवर के बीच पाकिस्तान केवल 38 रन ही बना सका क्योंकि बाउंड्री मिलना मुश्किल हो गया था. फहीम अशरफ (20 नाबाद) और मोहम्मद नवाज (21) के योगदान ने टीम का स्कोर 170 रनों के पार पहुंचाने में मदद की.
सलमान ने बताया कि, "इन विकेटों पर नए बल्लेबाज के लिए तुरंत रन बनाना मुश्किल होता है. सेट बल्लेबाज को अंत तक टिके रहना चाहिए.'' "अगर हम पाकिस्तान के पिचों की बात करें, तो वहां का औसत स्कोर 200 होता है. लेकिन यहां दुबई में हालात ऐसे नहीं हैं. ये आपको 200 रन बनाने की इजाजत नहीं देते. हमें इसका सम्मान करना चाहिए." इसलिए, हालात ने हमें 200 रन बनाने की अनुमति नहीं दी. जब हमें अच्छे पिच मिलेंगे, हम अच्छा क्रिकेट खेलेंगे.''
Asia cup 2025: भारत- पाकिस्तान की तीसरी बार हो सकती है टक्कर, यहां समझें पूरा समीकरण
ADVERTISEMENT