Asia Cup 2025: एड्रियन ले रॉक्स ने टीम इंडिया के स्ट्रेंथ और कंडीशनिंग कोच के रूप में अपनी दूसरी पारी शुरू कर दी है. ले रॉक्स ने ब्रोंको टेस्ट की शुरुआत करके भारतीय खिलाड़ियों पर अपनी छाप छोड़नी शुरू कर दी है. ब्रोंको टेस्ट एक शटल रन है, जो स्टेमिना और गति की जांच के लिए डिज़ाइन किया गया है. शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, जितेश शर्मा सहित अन्य भारतीय खिलाड़ियों ने यूएई में यह टेस्ट दिया, जहां अभी एशिया कप 2025 खेला जा रहा है.
ADVERTISEMENT
'उन्होंने मुझे सिखाया कि...', शुभमन गिल का खुलासा, बताया विराट कोहली ने कैसे संवारा उनका खेल?
पिछले कुछ दिनों से भारतीय क्रिकेट में ब्रोंको टेस्ट की चर्चा हो रही है. ले रॉक्स ने खिलाड़ियों के ब्रोंको टेस्ट के पीछे की वजह से पर्दा उठा दिया है. बीसीसीआई ने इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया. ले रॉक्स ने कहा-
आज हमने जो रन किया है, वह ब्रोंको रन है. यह कोई नया रन या नया माप नहीं है. यह कई सालों से कई खेलों में मौजूद हैं और यह बस एक ऐसी चीज है, जिसे हमने हाल में टीम में शामिल किया है.
उन्होंने आगे कहा-
इसके पीछे दो वजह है. एक तो हम इसे एक ट्रेनिंग के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं और दूसरा, हम इसे मेजरमेंट के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते है. इससे हमें खिलाड़ियों की एरोबिक फिटनेस का अच्छा अंदाजा मिलता है और यह भी कि क्या हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
ले रॉक्स का कहना है कि ब्रोंको टेस्ट कहीं भी किया जा सकता है और इससे खिलाड़ी अपनी फिटनेस का आंकलन कर सकते हैं. उन्होंने कहा-
यह एक फ़ील्ड टेस्ट है. दूसरे शब्दों में हम इसे दुनिया भर में कहीं भी, किसी भी जगह, किसी भी मैदान पर कर सकते हैं. जब हम सफर करते हैं, तो हम इसका इस्तेमाल हमेशा कर सकते हैं. इससे खिलाड़ी को कभी-कभी खुद का आंकलन करने का भी मौका मिलता है. इसलिए यह एक बहुत ही उपयोगी टेस्ट है, जिसे आप कहीं भी कर सकते हैं.
ले रॉक्स का भारतीय टीम के साथ पहला कार्यकाल जनवरी 2002 से मई 2003 तक रहा था. इसके बाद उन्होंने साउथ अफ़्रीकी टीम के साथ काम किया और फिर 2008 में आईपीएल फ्रेंचाइज कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़े. हाल में वह पंजाब किंग्स से जुड़े और फिर सोहम देसाई की जगह भारतीय टीम के बैकरूम स्टाफ़ में शामिल हुए.
विराट कोहली का भतीजा बल्लेबाज की बजाय कैसे बना लेग स्पिनर? आर्यवीर ने खुद खोला राज, कहा- युजवेंद्र चहल के...
ADVERTISEMENT