'इन दो खिलाड़ियों से पहले श्रेयस अय्यर को चुना जाना चाहिए', सौरव गांगुली का बोल्ड बयान, कहा- IPL कप्तान को आपने बाहर कर दिया

सौरव गांगुली ने श्रेयस अय्यर को लेकर कहा कि, अय्यर का चयन जितेश शर्मा और रिंकू सिंह से पहले होना चाहिए. अय्यर ने आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन किया था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

फिफ्टी ठोकने के बाद बल्ला हवा में उठाते श्रेयस अय्यर

Story Highlights:

गांगुली ने अय्यर का सपोर्ट किया है

गांगुली ने कहा कि अय्यर का चयन रिंकू और जितेश से पहले होना चाहिए

भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने कहा है कि यह हैरानी की बात है कि यशस्वी जायसवाल और श्रेयस अय्यर को एशिया कप की टीम में जगह नहीं मिली. उन्होंने कहा कि 15 सदस्यीय टीम में रिंकू सिंह और जितेश शर्मा की जगह श्रेयस अय्यर को चुना जाना चाहिए था. अगस्त में, नेशनल सेलेक्टर्स ने अय्यर को एशिया कप टीम से बाहर रखा. इस फैसले से सोशल मीडिया पर काफी नाराजगी देखने को मिली. हालांकि, बाद में उन्हें इस महीने के अंत में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो चार दिवसीय मैचों के लिए इंडिया ए का कप्तान बनाया गया.

Asia Cup 2025: भारत- पाकिस्तान मुकाबले से ठीक पहले इस देश के बैटर्स को टिप्स देते नजर आए शुभमन गिल, बताया- किस गेंद से करनी चाहिए प्रैक्टिस

IPL में छा गए थे अय्यर

पिछले दो सीजन में, अय्यर ने अपनी कप्तानी से सबको प्रभावित किया है. पहले उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को पिछले साल तीसरा आईपीएल खिताब जिताया और फिर 2025 में पंजाब किंग्स को फाइनल तक पहुंचाया. गांगुली ने आनंदबाजार पत्रिका से बात करते हुए कहा, "मुझे हैरानी होती है कि अय्यर को एशिया कप टीम में नहीं चुना गया. जब भी वह वनडे या टी20 टीम में नहीं होता, मुझे हैरानी होती है. उन्होंने आईपीएल में शानदार पारियां खेली हैं और एक बेहतरीन कप्तान भी रहे हैं."

उन्होंने आगे कहा, "आप अय्यर को व्हाइट-बॉल क्रिकेट से बाहर नहीं कर सकते. रिंकू सिंह और जितेश शर्मा से पहले उन्हें जगह मिलनी चाहिए. हमारे पास संजू सैमसन बतौर विकेटकीपर हैं, फिर भी अय्यर को क्यों नहीं लिया गया?" गांगुली ने अपने पुराने साथी अजित अगरकर से यह सवाल पूछा. हालांकि पंजाब किंग्स ट्रॉफी जीतने में नाकाम रही, लेकिन अय्यर की कप्तानी की हर जगह तारीफ हुई.

कप्तानी के अलावा, अय्यर की बल्लेबाजी में भी काफी सुधार देखने को मिला है. आईपीएल 2025 में उन्होंने 604 रन बनाए, जिसमें उनका औसत 50.33 और स्ट्राइक रेट 175 रहा. इसके बावजूद, उन्हें टीम में न चुनने का फैसला कई फैंस और पूर्व क्रिकेटरों को समझ नहीं आया. उदाहरण के लिए, ध्रुव जुरेल को बैकअप विकेटकीपर के रूप में चुना गया, जबकि संजू सैमसन मुख्य टीम में थे.

इससे पहले, अय्यर ने 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में मिडिल ओवरों में भारत के लिए अहम भूमिका निभाई थी और पांच पारियों में 243 रन बनाकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे, उनका औसत 48.6 था.

'अर्शदीप सिंह को अगर बाहर रखा जाता है तो इन लोगों का नाराज होना बनता है', भारत- पाक मुकाबले से पहले आर अश्विन का बड़ा बयान

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share