सूर्यकुमार यादव को ICC ने पाकिस्तान मैच में नियम तोड़ने का माना दोषी, झेलनी पड़ेगी सजा!

भारती. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 14 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ जीत को पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और भारतीय सुरक्षाबलों को डेडिकेट किया था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

suryakumar yadav

Story Highlights:

पाकिस्तानी बोर्ड ने सूर्या की शिकायत आईसीसी के सामने की थी.

सूर्या का सजा को लेकर आईसीसी के आधिकारिक बयान का इंतजार है.

सूर्यकुमार यादव को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ 14 सितंबर को खेले गए मैच में नियम तोड़ने का दोषी माना है. भारतीय कप्तान को ऐसे में सजा मिल सकती है. सूर्यकुमार यादव को भारत और पाकिस्तान के बीच मई में हुई सैन्य भिड़ंत को लेकर दिए बयान के चलते दोषी माना गया. जानकारी के अनुसार आईसीसी मैच रेफरी रिची रिचर्डसन ने भारतीय कप्तान की दोषी नहीं की अपील को ठुकरा दिया. हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि उन्हें कितनी सजा मिलेगी. सूर्या को डिमेरिट पॉइंट और/या जुर्माना झेलना पड़ सकता है.

स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, भारत ने सूर्या को लेकर मैच रेफरी के फैसले के खिलाफ अपील की है. हालांकि अभी यह तय नहीं हो पाया है कि इस पर सुनवाई कब होगी. आमतौर मैच रेफरी सुनवाई को लेकर जगह और समय तय करता है. लेकिन अभी भारतीय टीम बिजी रहने वाली है. उसे 26 सितंबर को श्रीलंका के साथ आखिरी सुपर-4 मैच खेलना है. फिर 28 सितंबर को पाकिस्तान के साथ फाइनल है. अगर अपील के बाद भी सूर्या दोषी पाए जाते हैं तब उनकी सजा बढ़ सकती है.

सूर्यकुमार यादव के खिलाफ क्या शिकायत हुई

 

14 सितंबर को भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप 2025 के ग्रुप स्टेज मुकाबले में हराया. इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने पोस्ट मैच में जीत को पहलगाम हमले के पीड़ितों को समर्पित किया. उन्होंने कहा था, 'हम पहलगाम की आतंकी वारदात के पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं. हम अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं. इस जीत को हम अपने सभी सैनिकों को समर्पित करना चाहते हैं और आशा करते हैं कि वे हमें इसी तरह प्रेरित करते रहें.' इस बयान में सैनिकों के जिक्र के चलते सूर्या को सजा मिल सकती है. पाकिस्तानी बोर्ड ने आईसीसी से शिकायत में कहा था कि सूर्यकुमार यादव का बयान राजनिीतिक बयानबाजी से बचने की आचार संहिता का उल्लंघन है.

पीसीबी ने सूर्या की शिकायत करते हुए आईसीसी से क्या कहा

 

पीसीबी ने आईसीसी से कहा कि भारतीय कप्तान पर लेवल 4 के तहत कार्रवाई की जाए. यह आईसीसी आचार संहिता का सबसे गंभीर उल्लंघन में आता है. पाकिस्तान की तरफ से कुछ पुराने बयानों का जिक्र किया गया. उसने कहा कि आईसीसी ने पहले गाजा में इसरायल के हमलों को लेकर दिए बयानों को राजनीतिक माना था. ऐसे में सूर्या का बयान भी उसी कड़ी में आता है.

वैभव सूर्यवंशी ऑस्ट्रेलिया में रन बरसाने में पिछड़े, छक्के उड़ाने में फिर भी सबसे आगे, जानिए कितने सिक्स लगाए

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share