IND vs PAK, Suryakumar Yadav : भारत ने एशिया कप 2025 के फाइनल में पाकिस्तान को हराया तो उसके बाद ट्रॉफी को लेकर ड्रामा शुरू हो गया. टीम इंडिया ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. जिसके चलते खिलाड़ियों ने बिना ट्रॉफी के ही सेलिब्रेशन किया. इस तरह जीत के बाद भी ट्रॉफी नहीं मिलने सूर्यकुमार यादव ने कहा कि ऐसा तो जीवन में कभी नहीं देखा.
ADVERTISEMENT
सूर्यकुमार यादव ने ट्रॉफी नहीं होने पर क्या कहा ?
पाकिस्तान को एशिया कप 2025 के फाइनल में अंतिम ओवर में हराने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने शानदार जश्न मनाया, लेकिन इसके बाद ट्रॉफी नहीं मिली. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा,
ये एक ऐसी चीज़ है जो मैंने पहले कभी नहीं देखी. जब से मैंने क्रिकेट खेलना शुरू किया है, मैं क्रिकेट पर नज़र रख रहा हूं. एक चैंपियन टीम को हमेशा ट्रॉफी मिली है. लेकिन ऐसा पहली बार देखा. हमने आसानी से नहेने बड़ी मुश्किल से जीत दर्ज करके ट्रॉफी जीती. हम 4 तारीख से यहां हैं और फाइनल मैच खेला. मुझे लगता है कि हम इसके हक़दार थे और मैं इससे ज़्यादा कुछ नहीं कह सकता.
भारत ने नौंवी बार जीता खिताब
एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन किया. सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत एक भी मैच नहीं हारा और लगातार उसने सात जीत दर्ज की. जिसमें पाकिस्तान को तीन बार हार का स्वाद चखाया. जिसके चलते टीम इंडिया ने नौंवीं बार एशिया कप का टाइटल अपने नाम किया लेकिन मोहसिन नकवी ट्रॉफी और मेडल लेकर मैदान से चले गए. जिसके बाद भारतीय खिलाड़ियों ने बिना ट्रॉफी के ही सेलिब्रेशन किया.
ये भी पढ़ें :-
Asia Cup Final: भारत ने एशिया कप जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों से नहीं ली ट्रॉफी
Asia Cup Final: भारतीय टीम ने एशिया कप ट्रॉफी नहीं लेने के बाद क्या किया
ADVERTISEMENT