भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और उनकी टीम ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया. टॉस के वक्त भी ऐसा हुआ और जब मैच खत्म हुआ तब भी यही दिखा. भारतीय टीम ने पूरे मैच के दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों से एक पर्याप्त दूरी बरती. कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच के बाद बताया कि पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ हाथ नहीं मिलाने का फैसला क्यों और किस तरह से लिया गया. टीम ने इस पर किस तरह से साथ दिया.
ADVERTISEMENT
सूर्या ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतने के बाद हाथ नहीं मिलाने के मुद्दे पर कहा, हम लोग बीसीसीआई और सरकार के साथ पूरी तरह से सहमत हैं. हमने एक फैसला किया था कि हम यहां पर केवल खेलने के लिए आए हैं. हमने एक पुरजोर जवाब दिया.
सूर्यकुमार यादव ने खेल भावना के तर्क पर क्या कहा
भारतीय कप्तान से बाद में एक दूसरे पत्रकार ने भी इस बारे में पूछा और खेल भावना का तर्क दिया तो उन्हें जवाब मिला, कुछ चीजें जीवन में खेल भावना से आगे होती है. मैंने पहले ही जवाब दे दिया. मैंने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में कह दिया था कि हम पहलगाम के सभी पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ खड़े हैं. हम उनके साथ एकजुटता दर्शाते हैं. हमारे सैन्य बलों के जिन जवानों ने ऑपरेशन सिंदूर में हिस्सा लिया उन्हें यह जीत समर्पित करते हैं.
सूर्या ने जीत को पहलगाम पीड़ितों को समर्पित किया
इससे पहले सूर्यकुमार ने मैच के बाद भी पहलगाम हमले को लेकर बयान दिया. उन्होंने कहा, ‘हम पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों के परिवारों के साथ खड़े हैं। हम अपनी एकजुटता व्यक्त करते हैं और हम आज की जीत को सशस्त्र बलों को समर्पित करना चाहते हैं.’
इससे पहले टॉस के समय सूर्या ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया. इसके बाद दोनों कप्तान अपने-अपने ड्रेसिंग रूम में चले गए. उन्होंने एक दूसरे को टीम शीट भी नहीं दी. दोनों ने मैच रेफरी को टीम शीट दी.
ADVERTISEMENT