एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. सभी टीमों ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी कमर कस ली है. भारत को अपना पहला मुकाबला 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ खेलना है. इस बीच कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई जिसमें सभी ने अलग अलग सवालों के जवाब दिए. इस दौरान टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी सबसे अहम सवाल का जवाब दिया और बता दिया कि आखिर संजू सैमसन को प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा या नहीं.
ADVERTISEMENT
जायसवाल या फिर श्रेयस अय्यर नहीं, टीम इंडिया को एशिया कप में खलेगी 25 साल के इस क्रिकेटर की कमी, दिग्गज ने उठाए सवाल
सूर्य ने दिया जवाब
सूर्यकुमार यादव से जब ये पूछा गया कि संजू सैमसन को प्लेइंग 11 में मौका मिलेगा या नहीं. इसको लेकर सूर्य ने कहा कि, मीडिया को इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है. मैनेजमेंट सैमसन का ध्यान रख रही है. हम कल सही फैसला लेंगे.
बता दें कि सूर्य के बयान के बाद अब देखना होगा कि 10 सितंबर को प्लेइंग 11 में किसे शामिल किया जाता है. यूएई के साथ टक्कर पर भी सूर्यकुमार यादव ने अहम बयान दिया और कहा कि, हमें पूरा भरोसा है कि हम यूएई के खिलाफ जीतेंगे. वो भी लोग अच्छी क्रिकेट खेल रहे हैं. ऐसे में सभी के साथ खेलना काफी उत्साहित रहेगा.
सैमसन का टी20 रिकॉर्ड
सैमसन के टी20 रिकॉर्ड की बात करें तो उन्होंने अब तक कुल 38 पारी में 25.32 की औसत के साथ कुल 861 रन ठोके हैं. यहां उन्होंने 3 शतक और 2 फिफ्टी बनाई है. वहीं जब उन्होंने 17 पारियों में ओपनिंग की है तो 32.62 की औसत के साथ कुल 522 रन बनाए हैं. इसमें उन्होंने 3 शतक और 1 फिफ्टी बनाई है. सैमसन की 178.76 की स्ट्राइक रेट सभी भारतीय ओपनर्स में सबसे ज्यादा है. वो फिलहाल अभिषेक शर्मा से पीछे हैं. वहीं शुभमन गिल की अगर बात करें तो गिल ने 21 टी20 पारी में कुल 578 रन बनाए हैं. रवि शास्त्री ने अंत में यही कहा कि, सैमसन जिस तरह से खेल रहे हैं उन्हें ऐसे ही खेलते रहना चाहिए. वो लगातार रन और शतक बना रहे हैं.
ऋषभ पंत का कमबैक प्लान, मुंबई पहुंचा धाकड़ विकेटकीपर, इस सीरीज में वापसी की उम्मीद
ADVERTISEMENT