Asia cup 2025: टीम इंडिया को श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल की तरह खेलने के लिए क्‍यों कहा गया? एक मैच पहले ही फाइनल में पक्‍की हो चुकी थी जगह

भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी सुपर फोर मैच खेलने से पहले ही एशिया कप 2025 के फाइनल में अपनी जगह पक्‍की कर ली थी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

भारत ने सुपर ओवर में श्रीलंका को हराया.

फाइनल में भारत की पाकिस्‍तान से टक्‍कर.

IND vs SL, Asia cup 2025: सूर्यकुमार यादव की टीम इंडिया अजेय रहते हुए एशिया कप 2025 के फाइनल में पहुंच गई है. ग्रुप स्‍टेज के बाद भारतीय टीम ने सुपर फोर के भी अपने सभी तीनों मैच जीते और टॉप पर रही. अब खिताबी मुकाबले में उसका सामना 28 सितंबर को पाकिस्‍तान से होगा. सूर्या की सेना ने श्रीलंका के खिलाफ टूर्नामेंट का आखिरी सुपर फोर मैच खेला. हालांकि टीम श्रीलंका के खिलाफ मैदान पर उतरने से पहले ही फाइनल में अपनी जगह पक्‍की कर चुकी थी और यह मैच महज एक औपचारिकता था.

सूर्या का दिल जीतने वाला कदम , श्रीलंका पर जीत के बाद किया ये काम, Video

इसके बाद भारतीय टीम को श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल की तरह खेलने के लिए कहा गया. श्रीलंका के खिलाफ सुपर ओवर में जीत दर्ज करने के बाद सूर्या ने कहा कि टीम को उनका मैसेज था कि मुकाबला सेमीफाइनल की तरह खेला जाए, लेकिन मैच के उतार-चढ़ाव ने उन्हें ऐसा महसूस कराया कि यह फाइनल मैच था. उन्होंने कहा कि पहले से ही फाइनल में होने के बावजूद योजनाओं पर पूरी तरह से काम किया जाना था.

भारत के स्टार तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने 19वें ओवर में शानदार गेंदबाजी की और फिर सुपर ओवर में दो विकेट चटकाए, जिससे श्रीलंका सिर्फ दो रन ही बना पाया और फिर सूर्यकुमार ने पहली ही गेंद पर तीन रन का लक्ष्‍य हासिल कर लिया.सूर्यकुमार ने मैच के बाद कहा-

ऐसा लगा जैसे फाइनल हो. पहले हाफ के बाद दूसरी पारी में लड़कों ने जबरदस्त जज्बा दिखाया. मैंने उन्हें इसे सेमीफाइनल की तरह खेलने को कहा. सभी को पास लाएं, अच्छी ऊर्जा रखें और फिर देखते हैं क्या होता है.

सूर्या ने अर्शदीप की तारीफ करते हुए कहा-

अर्शदीप कई बार ऐसी स्थिति में रहे हैं और उन्होंने हमारे लिए अच्छा प्रदर्शन किया है. मैंने उनसे बस इतना कहा था कि अपनी योजनाओं पर ध्यान दो और किसी भी चीज़ के बारे में मत सोचो. हम पहले ही फाइनल में पहुंच चुके हैं, लेकिन अपनी योजनाएं बनाओ और उन्हें लागू करो.

Asia Cup final से पहले अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा चोटिल!

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share