Asia Cup 2025 Final से पहले पाकिस्तान की बेइज्जती, सूर्यकुमार यादव ने सलमान आगा के साथ नहीं खिंचाई फोटो

Asia Cup 2025 Final: भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप 2025 में पाकिस्तानी के साथ किसी तरह का रिश्ता नहीं रखने की नीति पर चल रही है. फाइनल से पहले भी यह सिलसिला जारी रहा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

सलमान आगा ने अकेले फोटोशूट कराया.

Story Highlights:

पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने अकेले एशिया कप ट्रॉफी के साथ फोटोशूट कराया.

भारतीय टीम ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तानी टीम के साथ हाथ भी नहीं मिलाए.

एशिया कप 2025 में भारतीय क्रिकेट टीम की तरफ से पाकिस्तान की अनदेखी जारी है. ताजा मामला एशिया कप फाइनल से जुड़ा है. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा के साथ एशिया कप के लिए फोटो शूट नहीं कराया. आमतौर पर फाइनल से पहले दोनों कप्तान ट्रॉफी के साथ फोटो शूट कराते हैं. लेकिन एशिया कप 2025 में ऐसा नहीं हुआ. सूर्या ने सलमान आगा के साथ फोटो से मना कर दिया. ऐसे में पाकिस्तानी कप्तान ने अकेले ही एशिया कप ट्रॉफी के साथ फोटो खिंचाई.

Asia Cup Final से पहले पाकिस्तान फिर बिलबिलाया, अर्शदीप सिंह को लेकर ICC के सामने गिड़गिड़ाया

भारतीय टीम एशिया कप में कर रही पाकिस्तान की अनदेखी

 

भारतीय टीम ने इससे पहले एशिया कप 2025 में पाकिस्तानी टीम के साथ हाथ भी नहीं मिलाए. ऐसा ग्रुप स्टेज मैच में भी नहीं हुआ था. फिर सुपर-4 और अब फाइनल में भी हाथ नहीं मिलाए गए. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ग्रुप स्टेज में टॉस के समय से ही पाकिस्तानी कप्तान से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था. तब से ही यह सिलसिला चल रहा है.

भारत ने कब-कब पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया

 

भारतीय कप्तान ने ग्रुप स्टेज में विजयी रन बनाने के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों और अंपायर्स से हाथ नहीं मिलाए. वह और शिवम दुबे दोनों पवेलियन लौट गए थे. सुपर-4 में हार्दिक पंड्या और तिलक वर्मा ने विजयी रन बनाए और वे भी बिना हाथ मिलाए आए थे. हालांकि तब भारतीय टीम ने अंपायर्स से हैंडशेक किया था. इसके बाद एशिया कप फाइनल से पहले भी सूर्यकुमार यादव ने सलमान आगा से हाथ नहीं मिलाया.

भारतीय टीम क्यों पाकिस्तानी खिलाड़ियों से नहीं मिला रही हाथ

 

भारतीय टीम ने पहलगाम आतंकी हमले के चलते पाकिस्तानी टीम के साथ एशिया कप 2025 में हाथ नहीं मिलाया. अप्रैल 2025 में पहलगाम आतंकी हमला हुआ था. इसमें कई सैलानी मारे गए थे. यह आतंकी हमला पाकिस्तानी मदद से हुआ था. इसके बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च करते हुए पाकिस्तान में मौजूद आतंकी और सैन्य ठिकानों को तबाह किया था. इसके बाद से दोनों देशों के रिश्तों में तनातनी है. पहले भारत के एशिया कप का बायकॉट करने की खबर भी आई थी. लेकिन भारत सरकार ने बीसीसीआई को अनुमति दी थी कि भारतीय टीम को इस टूर्नामेंट में भेजा जा सकता है. इसके बाद टीम इंडिया एशिया कप में खेलने गई.

Asia cup Final, IND vs PAK: हार्दिक पंड्या एशिया कप फाइनल से हुए बाहर, पाकिस्तान के खिलाफ अब ये युवा बैटर खेलेगा मैच

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share