UAE पर लगा सबसे बड़ा दाग, भारत के खिलाफ सिर्फ 57 रन पर ढेर होने का बनाया रिकॉर्ड, इस टीम ने ली राहत की सांस

Asia cup 2025: यूएई की पूरी टीम सिर्फ 57 रन पर ढेर हो गई. ये भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल का सबसे छोटा स्कोर था. वहीं एशिया कप का दूसरा सबसे छोटा स्कोर.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

हार्दिक पंड्या संग जश्न मनाते सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

यूएई की पूरी टीम 57 रन पर ढेर हो गई

भारत के खिलाफ ये सबसे छोटा टी20 स्कोर है

Asia cup 2025: भारत और यूएई के बीच खेले गए एशिया कप के मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों का जलवा रहा. बॉलिंग यूनिट ने मिलकर पूरी टीम को सिर्फ 57 रन पर ढेर कर दिया. ये एशिया कप का दूसरा सबसे छोटा स्कोर है. पहले नंबर पर हांग कांग की टीम है जो पाकिस्तान के खिलाफ साल 2022 में सिर्फ 38 रन पर ढेर हो गई थी. इसके अलावा भारत के खिलाफ अब टी20 में यूएई की टीम का 57 रन का स्कोर सबसे कम स्कोर हो गया है. इससे पहले ये रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की टीम का था जो सिर्फ 66 रन पर ढेर हो गई थी. ये मुकाबला साल 2023 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला गया था.

बंदूक की नोक पर क्रिकेटर्स के साथ आधी रात लूटपाट, एक स्‍टार की गर्दन से तोड़ी चेन, टूर्नामेंट के बीच बड़ी वारदात

31 रन के भीतर गिरे 10 विकेट

भारत ने टॉस जीता और पहले बॉलिंग का फैसला किया. भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया और यूएई की पूरी टीम को 13.1 ओवरों में सिर्फ 57 रन पर ढेर कर दिया. यूएई की टीम ने शुरुआत अच्छी की थी और टीम ने बिना विकेट गंवाए 26 रन बना लिए थे. लेकिन इसके बाद सबसे पहले विकेट जसप्रीत बुमराह ने दिलाया. बुमराह ने अलिशान शराफू को आउट किया. इसके बाद 31 रन के भीतर कुल 10 विकेट गिरे और पूरी टीम 57 रन पर ढेर हो गई.

यूएई की तरफ से आलिशान शराफू ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए. भरातीय गेंदबाजों की बात करें तो यहां जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती ने 1-1 विकेट लिए. वहीं कुलदीप यादव ने 4 और शिवम दुबे ने 3 विकेट लिए. भारत ने यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.

भारत के खिलाफ सबसे छोटे टी20 इंटरनेशनल टोटल

57 - यूएई बनाम भारत, दुबई, 2025

66 - न्यूजीलैंड बनाम भारत, अहमदाबाद 2023

70 - आयरलैंड बनाम भारत, डबलिन, 2018

80 - इंग्लैंड बनाम भारत, कोलंबो 2012

82 - श्रीलंका बनाम भारत, विशाखापत्तनम 2016

IND vs UAE: टॉस के दौरान सूर्यकुमार यादव ने यूएई के कप्तान को लगाई झाड़? कहा- इधर क्यों देख रहे हो

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share