UAE vs Oman, Asia cup 2025: ओमान ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, यूएई को मोहम्मद वसीम से उम्मीदें, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Asia cup 2025: ओमान की टीम ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया है. यूएई की कमान मोहम्मद वसीम के पास है. वहीं ओमान की कमान जतिंदर सिंह के पास है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

uae vs oman

Story Highlights:

ओमान की टीम ने टॉस जीत लिया है

टीम पहले बॉलिंग कर रही है

Asia cup 2025: यूएई और ओमान के बीच एशिया कप 2025 मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जा रहा है. इसमें ओमान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमें अपना पहला मैच हार चुकी हैं. ऐसे में अब दोनों का सुपर 4 में पहुंचना बेहद मुश्किल लग रहा है.

IND vs PAK: भारतीय टीम के हाथ न मिलाने से बौखलाया पाकिस्तान, मैच रेफरी को हटाने के लिए ICC से की शिकायत

यूएई ने हाल ही खेली गई ट्राई सीरीज में कमाल का खेल दिखाया था. लेकिन एशिया कप में आते ही टीम को अपने पहले मुकाबले में भारत के खिलाफ हार मिली. यूएई की टीम में कई अच्छे खिलाड़ी हैं. फिलहाल मुहम्मद वसीम सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं. दूसरी ओर ओमान की टीम अनुभवी टीम है. ये वही टीम है जिसने 18 महीने पहले टी20 वर्ल्ड कप खेला था. ओमान की टीम एशिया कप में पहली बार खेल रही है. ऐसे में टीम से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

ओमान: जतिंदर सिंह (कप्तान), सैयद आमिर कलीम, हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), वसीम अली, हसनैन अली शाह, शाह फैसल, आर्यन बिष्ट, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेनकुमार रामानंदी

यूएई: मोहम्मद वसीम (कप्तान), मोहम्मद जोहैब, आसिफ खान, अलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), ध्रुव पराशर, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद, हर्षित कौशिक, मुहम्मद जवाद, जुनैद सिद्दीकी

IND vs PAK: अभिषेक शर्मा ने विराट कोहली का तोड़ा रिकॉर्ड, रोहित शर्मा को भी छोड़ा पीछे, पाकिस्‍तान की धुनाई करके दुबई में रचा इतिहास

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share