एशिया कप जीतने के बाद भारतीय गेंदबाज ने सुबह उठते ही PCB चीफ मोहसिन नकवी को किया ट्रोल, बोला- अक्खा दुनिया एक तरफ और मेरा...

वरुण चक्रवर्ती ने सोशल मीडिया पर सुबह उठने के बाद खाली चाय की कप के साथ फोटो डाली है. इस तरह उन्होंने पीसीबी चीफ को बुरी तरह ट्रोल कर दिया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

गेंदबाजी के दौरान वरुण चक्रवर्ती

Story Highlights:

वरुण चक्रवर्ती ने मोहसिन नकवी को ट्रोल किया

वरुण ने सोते हुए खाली कप के साथ फोटो डाली

भारत ने पाकिस्तान को एशिया कप 2025 फाइनल में हरा दिया. इसके बाद कुछ ऐसा हुआ जिसपर अब काफी ज्यादा विवाद हो रहा है. मैच प्रेजेंटेशन के दौरान पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी ट्रॉफी देने के लिए खड़े रहे लेकिन भारतीय खिलाड़ियों ने उनके हाथों से ट्रॉफी नहीं ली. इसका नतीजा ये रहा कि अंत में टीम इंडिया ने बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाया. हर खिलाड़ी ने बिना ट्रॉफी के ही फोटो खिंचाई. इस बीच अब स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने अब पीसीबी चीफ को बुरी तरह ट्रोल किया है. चक्रवर्ती ने कॉफी पीने वाले कप के साथ फोटो पोस्ट की है.

पाकिस्तान को ढेर करने में कुलदीप यादव की किस शख्स ने ड्रेसिंग रूम में की मदद?

मोहसिन नकवी की हो रही है खूब बेइज्जती

पोस्ट मैच सेलिब्रेशन की कई सारी वीडियो वायरल हो रही है जिसमें साफ दिख रहा है कि पीसीबी चीफ अपनी जिद पर अड़े हुए हैं. भारतीय खिलाड़ी ट्रॉफी लेने के लिए इंतजार करते रहे लेकिन नकवी नहीं हटे. अंत में नकवी ट्रॉफी और मेडल्स के साथ चले गए. अंत में खिलाड़ियों ने यहां तक कहा कि वो एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के वाइस चेयरमैन खालिद अल जरूनी से ट्रॉफी ले लेंगे लेकिन इस गुजारिश को रिजेक्ट कर दिया गया.

चक्रवर्ती ने लिए खूब मजे

असली ट्रॉफी जहां नकवी के होटल रूम में थी. वहीं चक्रवर्ती ने उन्हें ट्रोल करने में बिल्कुल भी समय नहीं लगाया. 29 सितंबर को उन्होंने एक्स पर फोटो शेयर किया जहां वो बिस्तर पर सोते हुए नजर आए और साथ में कॉपी का कप था. इस दौरान उन्होंने कैप्शन में लिखा, काल्पनिक ट्रॉफी के साथ. इसके बाद अंत में उन्होंने लिखा कि, अक्खा दुनिया एक तरफ और मेरा इंडिया एक तरफ. जय हिंद.

वरुण ने चैंपियंस ट्रॉफी में भी किया था ट्रोल

बता दें कि इससे पहले भी वरुण चक्रवर्ती ने चाय के कप के साथ भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न मनाया था. इस दौरान उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो डाली थी. इस फोटो में उनके बगल में ट्रॉफी थी और उन्होंने लिखा, काफी किमी का सफर तय किया गया इस कप का टेस्ट लेने के लिए.

भारतीय खिलाड़ियों ने भी किया ट्रोल

बता दें कि चक्रवर्ती इकलौते ऐसे नहीं थे जिन्होंने ट्रॉफी न मिलने पर सभी को ट्रोल किया. बल्कि शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या, अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने ट्रॉफी की इमोजी लगाकर खूब ट्रोल किया.

Asia Cup: अभिषेक शर्मा ने देरी से टीम इंडिया में मौका मिलने पर क्या कहा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share