Asia Cup 2025 से पहले बैटिंग को उतरा यह भारतीय सूरमा, 167 की स्ट्राइक से बनाता है रन, 2 महीने पहले कराई थी सर्जरी

भारतीय क्रिकेट के लिए अभी आराम का समय है लेकिनि सितंबर में एशिया कप 2025 के साथ उसका सीजन शुरू होगा और इसके बाद उसे लगातार खेलना है. इससे पहले सूर्यकुमार यादव ने अभ्यास शुरू किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav, captain of India, looks on during game four of the T20I series against Australia at Shaheed Veer Narayan Singh International Stadium, on December 1, 2023 in Raipur, India.

Story Highlights:

सूर्यकुमार यादव भारत की टी20 टीम के कप्तान हैं.

भारत को सितंबर में एशिया कप 2025 खेलना है.

सूर्यकुमार यादव जून 2025 के बाद से खेल से दूर हैं.

भारतीय क्रिकेट टीम को अब एशिया कप 2025 में खेलना है. सितंबर के महीने में यूएई में होने वाले टूर्नामेंट के लिए भारतीय खिलाड़ी तैयारी में जुट रहे हैं. इस कड़ी में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी मैदान में उतरे और उन्होंने बैटिंग शुरू कर दी. वह अभी बेंगलुरु में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हैं और वहीं पर रिहैब कर रहे हैं. जून 2025 में सूर्यकुमार यादव की स्पोर्ट्स हर्निया की सर्जरी हुई थी. इसी के बाद अब वे रिहैब में हैं.

विराट कोहली ने टीम इंडिया में वापसी के लिए शुरू की तैयारी, गुजरात टाइटंस के असिस्टेंट कोच की ले रहे मदद

सूर्या ने 8 अगस्त को रिहैब की अपडेट देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, जिससे मैं प्यार करता हूं वही करने का इंतजार नहीं कर सकता. इस वीडियो में वह जिम में मेहनत, वेट ट्रेनिंग और इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए दिखाई देते हैं. जून 2025 के बाद सूर्या का यह बल्लेबाजी का पहला अभ्यास रहा. वे आखिरी बार मुंबई टी20 लीग में खेले थे. इससे पहले आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे.

सूर्या ने जर्मनी में कराई थी सर्जरी

 

सूर्यकुमार ने जून 2025 में जर्मनी जाकर हर्निया की सर्जरी कराई. इसके बाद पिछले दिनों ही उन्होंने बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब शुरू किया. उनका पहला असाइनमेंट एशिया कप के रूप में रहेगा. 9 सितंबर से यह टूर्नामेंट शुरू होगा और सूर्या भारतीय टीम की कमान संभालेंगे. जुलाई 2024 में कप्तान बनने के बाद से यह उनका पहला बड़ा असाइनमेंट होगा. अभी तक उन्होंने श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड से द्विपक्षीय सीरीज में ही भारत का नेतृत्व किया है.

सूर्या का कमाल का टी20 रिकॉर्ड

 

सूर्या का टी20 इंटरनेशनल में कमाल का प्रदर्शन रहा है. अभी तक 83 मुकाबले इस फॉर्मेट में खेले हैं और 38.20 की औसत व 167.07 की स्ट्राइक रेट से 2598 रन बना चुके हैं. चार शतक व 21 अर्धशतक इस फॉर्मेट में भारत के लिए बनाए हैं. उनकी टी20 में हालिया फॉर्म में जबरदस्त रही. आईपीएल में उन्होंने सभी 16 मैच में 25 प्लस स्कोर बनाया था. हालांकि इंटरनेशनल क्रिकेट में वह फीके रहे. इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की सीरीज में 116.66 की औसत से 28 रन बना सके. इसमें 14 रन उनका सर्वोच्च स्कोर रहा.

हैदर अली से पहले ये पाकिस्तानी क्रिकेटर विदेश में हुए गिरफ्तार, कोई फिक्सिंग तो कोई गांजे के चलते गया जेल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share