पूर्व भारतीय ओपनर क्रिस श्रीकांत ने हर्षित राणा के एशिया कप टीम में चयन पर सवाल उठाए हैं. हर्षित राणा को एशिया कप टीम में चुना गया है. ऐसे में श्रीकांत ने कहा कि आईपीएल 2025 में राणा का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. वो कंसिस्टेंसी और इकॉनमी दोनों में संघर्ष कर रहे थे. श्रीकांत ने कहा कि, सेलेक्टर्स ने यहां मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा को पूरी तरह अनदेखा कर दिया. प्रसिद्ध तो टूर्नामेंट में पर्पल कैप विजेता थे.
ADVERTISEMENT
यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए श्रीकांत ने कहा कि, हर्षित राणा कहां से आ गए. उनका आईपीएल बेहद खराब गया था. उनकी इकॉनमी रेट 10 से ऊपर थी. आप यहां सिराज और प्रसिद्ध को क्या मैसेज देना चाहते हो.
'मैं सोशल मीडिया पर ध्यान नहीं देता', टीम इंडिया में वापसी के लिए तैयार 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने वाला खिलाड़ी, चेन्नई में बरपाएगा कहर!
एशिया कप की टीम में कैसे आए राणा?
टीम इंडिया के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टीम के ऐलान के दौरान हर्षित राणा के चयन को डिफेंड किया और कहा कि उन्होंने भारत के लिए कई शानदार प्रदर्शन किए हैं. सूर्यकुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, मुझे लगता है कि उन्होंने आईपीएल में कमाल किया था और जब भारत के लिए आखिरी मैच खेला था, उसमें भी वो शानदार रहे थे. पुणे में हुए टी20 मैच में वो मैन ऑफ द मैच थे. ऐसे में हम उनकी स्किल का सपोर्ट करते हैं. हमें पता है कि उनके पास इस फॉर्मेट में डिलीवर करने का स्किल है.
श्रीलंका ने यहां टीम इंडिया के बैलेंस को लेकर भी सवाल उठाए. उन्होंने ये भी कहा कि आप उन्हें नंबर 8 पर कैसे ले सकते हैं. आपके पास वाशिंगटन सुंदर उपलब्ध थे लेकिन आपने उन्हें नहीं लिया. वो तिलक वर्मा को छठा गेंदबाज बनाएंगे. या फिर अभिषेक शर्मा और शिवम दुबे आपके छठे गेंदबाज बनेंगे. उन्होंने आईपीएल में बेहद कम गेंदबाजी की थी. अगर आपको कोई ऐसा चाहिए था जो 8वें नंबर पर बैटिंग और बॉलिंग दोनों कर सके तो वो वाशिंगटन सुंदर थे.
ADVERTISEMENT