एशिया कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान का क्यों नहीं किया बॉयकॉट? BCCI ने तोड़ी चुप्पी

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान की टक्कर होने वाली है. लेकिन पुलवामा हमले के बावजूद भारत ने इसका बॉयकॉट क्यों नहीं किया. इसपर देवजीत सैकिया ने कहा कि वो सिर्फ केंद्र सरकार की गाइडलाइन्स को फॉलो कर रहे हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

मैच के दौरान भारत- पाकिस्ता के फैंस

Story Highlights:

भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को मुकाबला होगा

बीसीसीआई ने जवाब दे दिया है कि आखिर उन्होंने पाकिस्तान का बॉयकॉट क्यों नहीं किया

एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने वाली है. भारतीय टीम को अपना पहला मैच यूएई के खिलाफ 10 सितंबर को खेलना है. लेकिन फैंस को जिस एक मुकाबले का इंतजार सबसे ज्यादा है वो भारत और पाकिस्तान का मुकाबला है. लेकिन इस बीच कई भारतीय फैंस नाराज हैं कि आखिर पुलवामा हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी भारत पाकिस्तान का बॉयकॉट क्यों नहीं कर रहा है. इस बीच बीसीसीआई के सेक्रेटरी देवजीत सैकिया ने अब इस मामले पर आखिरकार चुप्पी तोड़ी है. 

'हमारी नहीं सुनी जाती, न कद्र होती है' शार्दुल ठाकुर का वर्कलोड मैनजमेंट को लेकर गंभीर आरोप

गाइडलाइन्स फॉलो कर रहा है BCCI

बीसीसीआई ने अंत में ये मान लिया था कि वो पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप खेलेंगे. दोनों टीमों की टक्कर 14 सितंबर को होगी. वहीं इसके बाद भी हो सकता है कि एक और मैच में भारत और पाकिस्तान भिड़ सकते हैं. सैकिया ने एनडीटीवी से बातचीत में कहा कि, बीसीसीआई सिर्फ गाइडलाइन्स फॉलो कर रही है.

सैकिया ने आगे कहा कि, हमें केंद्र सरकार से एशिया कप को लेकर गाइडलाइन्स आई हैं जिसे हम फॉलो कर रहे हैं. हम सिर्फ पॉलिसी के लिहाज से आगे बढ़ रहे हैं. पॉलिसी को जब बनाया गया था तब मुझे पूरा भरोसा था कि केंद्र सरकार सोच समझकर ही ये फैसला ले रही है. 

सैकिया ने अंत में ये भी कहा कि, हम पर आईसीसी और एसीसी की ओर से प्रतिबंध का भी डर था जिसमें साफ था कि हम पाकिस्तान का बॉयकॉट नहीं कर  सकते हैं. सैकिया ने ये भी कहा कि इस तरह के कदम कई बार अच्छे क्रिकेटर्स का करियर भी खराब कर देते हैं. ऐसे में केंद्र सरकार ने खिलाड़ियों के बारे में सोचकर ही फैसला लिया है. सैकिया ने अंत में कहा कि, एक टूर्नामेंट जिसमें कई टीमें हिस्सा लेती हैं और एक टीम अगर उसमें नहीं जाती है तो इससे एक फेडरेशन पर कई बार प्रतिबंध लग जाता है. ऐसी स्थिति में खिलाड़ियों के करियर पर काफी बड़ा असर पड़ता है. 

बता दें कि भारत और पाकिस्तान मुकाबले को लेकर कुछ फैंस उत्साहित हैं. वहीं कुछ फैंस ऐसे भी हैं जिन्होंने साफ कह दिया है कि वो इस मैच को किसी भी हाल में नहीं देखेंगे. 
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share