टीम इंडिया ने मोहसिन नकवी से एशिया कप जीत की ट्रॉफी क्यों नहीं ली? BCCI सचिव ने बताई इनसाइड स्टोरी

Asia Cup Trophy Drama : सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने एशिया कप जीत के बाद जब मोहसिन नकवी के हाथ से ट्रॉफी लेने से मना किया तो वह ट्रॉफी लेकर ही चले गए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Suryakumar Yadav, Mohsin Naqvi

एक तरफ टीम इंडिया के खिलाड़ी तो दूसरी तरफ मोहसिन नकवी

Story Highlights:

IND vs PAK : एशिया कप ट्रॉफी लेकर बड़ा ड्रामा

IND vs PAK : टीम इंडिया ने मोहसिन नकवी से नहीं ली ट्रॉफी

IND vs PAK : सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने एशिया कप के फाइनल में पाकिस्तान को अंत में धूल चटाई. लेकिन इसके बाद असली ड्रामा ट्रॉफी को लेकर शुरू हुआ. भारतीय खिलाड़ियों ने जब मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया तो वह वह ट्रॉफी और मेडल्स लेकर मैदान से चले गए. हालांकि टीम इंडिया के खिलाड़ी यही नहीं रुके और उन्होंने बिना ट्रॉफी के ही जश्न मनाया. इस पर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि जल्द से जल्द ट्रॉफी और मेडल्स मोहसिन नकवी वापस कर दो, हम अब आईसीसी के पास इस मुद्दे को उठाएंगे.=

बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने क्या कहा ?

दरअसल, पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए तीनों मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने उनसे हाथ नहीं मिलाया. इसके बाद ट्रॉफी देने जब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और एशियाई क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी आए तो टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने उनसे ट्रॉफी नहीं लेने का प्रोटेस्ट किया. इस पर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया ने मीडिया से बातचीत में कहा,

हम सभी ने मिलकर एसीसी अध्यक्ष, जो इस समय पाकिस्तान के प्रमुख नेताओं में से एक हैं. उसने ट्रॉफी नहीं लेने का फैसला किया है. लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि वो हमसे ट्रॉफी और मेडल्स छीन लेंगे. ये बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण और अनुचित है. हम आशा करते हैं कि ट्रॉफी और मेडल्स जल्द से जल्द भारत को वापस कर दिए जाएं. इस मुद्दे को हम नवंबर में आईसीसी की मीटिंग में उठाएंगे.

टीम इंडिया ने बिना ट्रॉफी कैसे मनाया जश्न ?

एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने अपने खेल से पाकिस्तान को एक नहीं बल्कि तीन बार हार का स्वाद चखाया. जिसके चलते भारत ने सबसे अधिक नौंवी बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा किया. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ जब टीम इंडिया के खिलाड़ियों को इसकी ट्रॉफी के बिना ही जश्न मनाना पड़ा. पहलगाम हमले का ऑपरेशन सिंदूर के बाद हमारे खिलाड़ियों ने क्रिकेट के मैदान में भी पाकिस्तान को करारा जवाब दिया और उसे बुरी तरह हराया. इसके चलते ही मोहसिन नकवी ट्रॉफी के साथ भारतीय खिलाड़ियों के प्रोटेस्ट करने से भाग खड़े हुए.

ये भी पढ़ें :- 

एशिया कप की ट्रॉफी के बिना भारत ने मनाया जश्न तो सूर्यकुमार यादव का फूटा गुस्सा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share